
क्रिएटिनिन और यूरिया को कम करने के उपाय | How to Reduce Creatinine Level and Blood Urea Naturally?
किडनी की बीमारी से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमे सम्पर्क करे ,निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे एंड पेशेंट की Details भरे:- https://www.karmaayurveda.in/doctor/ किडनी सिकुड़ #kidneyshrinkage जाए या किडनी खराब हो जाए, पर एलोपैथीक डॉक्टर रोगी को बस डायलिसिस करवाने की सलाह देते हैं। क्योंकि एलोपैथी में किडनी रोगों का सटीक उपचार मौजूद नहीं है, लेकिन आयुर्वेद में किडनी रोग को जड़ से खत्म करने की ताक़त है। गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद मोइनुद्दीन जी काफी समय से किडनी सिकुड़न की समस्या से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। यह विडियो में बताते हैं कि उनकी बाईं किडनी सिकुड़ गई थी और वह अपना काम करना तक़रीबन बंद कर चुकी थी। बाईं किडनी सिकुडन जाने की वजह से मोइनुद्दीन जी की दाईं किडनी भी कम काम कर रही थी जिसकी वजह से इनका क्रिएटिनिन स्तर #creatininelevel सामान्य से बढ़कर 7.61 mg/dl तक पहुँच चूका था। क्रिएटिनिन स्तर के इतना बढ़ जाने की वजह से एलोपैथीक डॉक्टर ने इन्हें जल्द से जल्द डायलिसिस करवाने की सलाह दे दी थी। लेकिन मोइनुद्दीन जी डायलिसिस करवाने के लिए बिलकुल भी राजी नहीं थे, जिसकी वजह से इन्होंने एलोपैथी छोड़ आयुर्वेदिक उपचार करवाने की ठानी और कर्मा आयुर्वेदा में संपर्क कर डॉ. पुनीत जी से अपना उपचार करवाना शुरू कर दिया। यह विडियो में बताते हैं कि इन्हें पहली खुराक से ही अपने अंदर काफी सुधार नज़र आने लग गये थे, जिससे वह काफी खुश थे। कर्मा आयुर्वेदा की आयुर्वेदिक औषधियों से मोइनुद्दीन जी का क्रिएटिनिन स्तर मात्र 1.5 महीने में ही 7.61 mg/dl से घटकर 4।67 mg/dl तक आ गया। ब्लड यूरिया स्तर urea level भी 130 mg/dl से घटकर 77 mg/dl तक आ गया। अगर आप भी अपने लगातार बढ़ते क्रिएटिनिन स्तर और सिकुड़ती किडनी को ठीक करना चाहते हैं तो आप भी मोइनुद्दीन जी की तरह आज ही कर्मा आयुर्वेदा में संपर्क करें। कर्मा आयुर्वेदा में संपर्क करने के लिए आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से और इस लिंक https://karmaayurveda.in/doctor/ के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। Kidney failure treatment in Ayurveda Kidney treatment without dialysis Kidney treatment in delhi How to reduce creatinine naturally