
If you're ambitious but lazy, please watch this video...
#ambition #ambitious #lazy TOPIC of this video: If you're ambitious but lazy, please watch this video... इस वीडियो में बताया गया है कि अम्बिशियस तो हो लेकिन लेज़ी भी हो तो ये वीडियो तुम्हारे लिए ही है। इसका रीजन है तुम्हारा लक्ष्य तुम्हें याद ही नहीं रहता या याद रहता भी है तो धुंधला-धुंधला सा। और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो लक्ष्य तुम्हारे दिल की गहराई से नहीं होता, किसी को देखकर या किसी की बातें सुनकर जोश में बनाया हुआ लक्ष्य होता है या अगर तुम्हारे दिल से होता भी है तो बाद में धुंधला पड़ जाता है क्योंकि डिस्ट्रैक्शन्स बहुत हैं आज के टाइम पे। आज के टाइम पे लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिर्फ अपने अंदर आग होना ही काफ़ी नहीं है बल्कि उस आग को बनाए रखना ज़्यादा इम्पोर्टेंट है, जो कि चैलेंजिंग है क्योंकि डिस्ट्रैक्शन्स इतने सारे हैं कि थोड़ा सा भी उस तरफ गए तो लक्ष्य धुंधला पड़ने लगता है, उसके लिए जुनून धीरे-धीरे कम होने लगता है, फिर एक टाइम ऐसा भी आता है जब हमें पता तो होता है कि हमें क्या करना है लेकिन उस काम को करने के लिए एनर्जी ही नहीं होती हममें। एनर्जी आती है ये बात याद रखने से कि जो लक्ष्य तुम हासिल करना चाहते हो उसके पीछे स्ट्रॉन्ग रीजन क्या है, तुमने वो करना शुरू ही क्यों किया था? ज़रूर कोई स्ट्रॉन्ग रीजन तो रहा ही होगा, यूं ही नहीं शुरू कर दिया था तुमने। और उस लक्ष्य को हासिल कर लेने के बाद तुम्हें क्या मिलेगा, कैसी होगी तुम्हारी ज़िंदगी, उसका क्या असर पड़ेगा तुम पर और तुम्हारी फ़ैमिली पर, फ़ैमिली का रिएक्शन क्या होगा, फ्रेंड सर्कल और सोसाइटी का रिएक्शन क्या होगा – ये सब चीज़ें याद रखने से एनर्जी रिलीज़ होती है तुम्हारे अंदर उस काम को करने की। Topics Covered:- if you're ambitious but lazy ambitious but lazy watch this if you are ambitious but lazy if you're ambitious but lazy watch this if you are ambitious but lazy watch this video watch this if you're ambitious but lazy if you're ambitious but lazy please watch this if you're ambitious but lazy watch this video if you are ambitious but lazy please watch this video if you are ambitious but lazy watch this if you're ambitious but lazy please watch this video Follow Us On Instagram:- / Like Us On Facebook:- / reallearninghindi #reallearninghindi #motivational #inspirational #goals #goal #lazyness