
Laparoscopy fail होने के बाद क्या करें? | Treatment for Blocked Fallopian Tubes - Dr Chanchal Sharma
आइये हम इस वीडियो में जानते है बिहार की रहने वाली सबिहा खातून के माँ बनने की कहानी । इस वीडियो में सबिहा बताती है, कि उनकी शादी को हुए काफी समय गुजर चुका था। परंतु इनको माँ बनने की खुशी अभी तक नही मिली थी। ऐसे में सबिहा को माँ बनने की चिंता दिन रात सताती थी। सबिहा ने इनफर्टिलिटी का इलाज बहुत सारे हास्पिटल्स में ट्राई कर चुकी थी। फिर भी सबिहा सफलता से बहुत दूर थी। कुछ डॉक्टरों की सलाह पर सबिहा ने आइयूआई और लैप्रोस्कोपी भी कराया था । परंतु आयुआई फेल हो गई और लेप्रोस्कोपी भी फेल हो गई। अब ऐसी स्थिति में सबिहा और उसके घर वाले हार चुके थे। ऐसे में सबिहा की आशा जगी एक यू ट्यूब वीडियो से जो डॉ चंचल शर्मा का था। वीडियो में बताया गया था। की यदि आपकी Laparoscopy fail हो जाये या फिर किसी भी प्रकार का निःसंतानता का कारण हो तो उसका उपचार नेचुरल तरीके से किया जाता है। इसके बाद सबिहा दिल्ली में डॉ चंचल शर्मा से मिली और तीन महीने का कोर्स पूरा किया । अब सबिहा की HSG report में दोनो ट्यूब ओपन हो चुकी है। अगली वीडियों में अब आपके साथ होगें सबिहा के बेबी की साथ जिसमें सबिहा अपने माँ बनने की journey की पूरी कहानी आप सबके साथ शेयर करेगी। #Laparoscopyfail #OpenBlockedFallopianTubes Website: https://www.drchanchalsharma.com/ Ph: 9811773770 Fallopian Tube Related Video: गर्भाशय की नलिका Fallopian Tube खोलने के लिए विशेष Therapy | Success Story of Tubal Blockage • गर्भाशय की नलिका Fallopian Tube खोलने... VF & IUI फेल, 11 साल बाद पूरा हुआ माँ बनने का सपना - Dr Chanchal Sharma • IVF & IUI फेल, 11 साल बाद पूरा हुआ मा... How to Open Fallopian Tube Naturally in Hindi | Blocked Fallopian Tubes - Dr Chanchal Sharma • How to Open Fallopian Tube Naturally ...