
Mystery In Puma Punku Stone । In Search Of Alien😳
Mystery In Puma Punku Stone । In Search Of Alien😳 #Ancient #ancienthistory #ancientcivilizations #history अगर हम आपसे कहें कि बारह हज़ार फिट ऊंचे पहाड पर आपको सो टन से भी ज्यादा भारी पत्थरों के ब्लॉक को रखना होगा तो यकीनन आप किसी बड़ी मशीन के बारे में सोचेंगे मगर कैसा हो? अगर हम कहें कि हजारों साल पहले एक सभ्यता बिना किसी मशीन के ऐसा कारनामा कर चुकी हैं तो यकीन नहीं आ रहा ना? लेकिन ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है साउथ अमेरिका कॉन्टिनेंट में बसे एक देश की जहाँ थी एक ऐसी सभ्यता जिसने ऐसे ऐसे कारनामे कर दिखाए कि आज उसे एलियन्स सभ्यता तक कहा जाता है हमें पता है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सभ्यता थी कौन सी तो बता दें कि यह सभ्यता थी तिवानाकु की सभ्यता, जो आज भी एक ऐसा रहस्य बनी हुई है जिसका जवाब वैज्ञानिक के पास भी नहीं है तो चलिए इसे डीटेल्स में जानते हैं ऐसा ही एक रहस्य है पुमा पुंकू के स्ट्रक्चर, जिन्हें देखकर आइडिया लगाना भी मुश्किल है कि इतने पुराने टाइम पर इन्हें इंसानों ने बनाया होगा क्योंकि इनका मटेरियल स्ट्रक्चर और वजन तीनों ही इतने ज्यादा मिस्टीरियस है कि कोई इंसान बिना मॉडर्न टेक्नोलॉजी के उसे बना ही नहीं सकता तो क्या प्राचीन काल में भी टेक्नोलॉजी थी जो हमारे पूर्वजों के साथ ही कहीं भूमिगत हो गई? या फिर कहीं ये सच तो नहीं कि इन्हें किसी एलियन ने बसाया था? पहले चलते हैं बोलिविया की तरफ बोलिविया एक ऐसा देश जो साउथ अमेरिका कॉन्टिनेंट में है यहाँ लाबाज से पचास मील वेस्ट में जाने पर कुछ ऐसे स्ट्रक्चर पाए गए हैं जो इंसानी समझ से बाहर हैं पता है क्यों? क्योंकि आप खुद सोच कर देखिए तेरह हजार फिट ऊंचा एंडीज पर्वत जहाँ इंसान का चढना भी बेहद मुश्किल होता है वहाँ Disclaimer: - Under section 107 of the Act 1976, allowance is mad for FAIR USE for purpose such a as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non- Profit, educational or personal use tips the balance in favor of FAIR USE. Facebook Page Link:https: //www.facebook.com/Rochakjankari31?mibextid=ZbWKwL