
Kiradu Temple Barmer
किराडू मंदिर भारत के राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित खंडहर हिंदू मंदिरों का एक समूह है। किराडू शहर थार रेगिस्तान में स्थित है, जो बाड़मेर से लगभग 35 किमी और जैसलमेर से 157 किमी दूर है। किराडू में कम से कम पाँच मंदिरों के खंडहर मौजूद हैं। इनमें से, शिव को समर्पित सोमेश्वर मंदिर सबसे अच्छी तरह से संरक्षित संरचना है। काले व नीले पत्थर पर हाथी-घोड़े व अन्य आकृतियों की नक्काशी मंदिर की कलात्मक भव्यता को दर्शाती है। श्रृंखला का दूसरा मंदिर पहले से आकार में छोटा है। लेकिन यहां शिव की नहीं विष्णु की प्रधानता है। जो स्थापत्य और कलात्मक दृष्टि से काफी समृद्ध है। शेष मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। लेकिन बिखरा स्थापत्य अपनी मौजूदगी का एहसास कराता है। https://pharmafoji.com #kiradu #temple #heritage #rajasthan #ancient architecture