
Home remedies for Mouth Ulcer in Hindi || मुंह के छाले और जीभ के छाले के घरेलु ईलाज
नमसकार दोस्तों, घरेलु शिक्षा में आपका स्वागत है | दोस्तों, मुंह में छाले होना वैसे तो बहुत ही छोटी और आम बीमारी है परन्तु समय रहते इसका इलाज न करने पर बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है | मुंह या जीभ में छाले होने के कई कारण हो सकते है | जिसमे से ज्यादा चटपटा, मसालेदार और तीखा खाना मुख्य कारण हो सकता है | इसके अलावा पेट की आंतरिक गड़बड़ी या कब्ज भी कारण हो सकते है | छाले होने पर कुछ भी खाने या बोलने में बहुत दिक्कत होती है | दोस्तों अगर आप भी मुंह या जीभ के छाले से परेशान है तो आप इस घरेलु उपाय को अपनाकर इनसे छुटकारा पा सकते है | तो दोस्तों चलिए देखते है | डिस्क्लेमर यह वीडियो आयुर्वेद सम्बंधी लोगों में आम जानकारी और जागरूकता बढाने के लिये है. व्यक्तिगत चिकित्सा के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सक/वैद्य से प्रामर्श आवश्यक है। यहाँ दी गई राय उसका स्थान नहीं ले सकती . बिना रोगी को पूरी तरह देखे कोई भी सलाह पर चिकित्सा शुरू कर देना हानिकारक हो सकता है|