
Chinta Na Kar hindi christian Song by Joseph Raj Allam
चिंता न कर , वो तेरे साथ है आँधिया तुझे , डरा न सकेगी लेहरे तुझे , डूबा न सकेगी (x2) क्यूंकि तेरा परमेश्वर तेरे साथ है ....... चिंता न कर , वो तेरे साथ है जीवन की राहों में हालात यूँ होंगे सुझेगा न कुछ भी जब द्वार बंद होंगे फिर भी भरोसा तेरा येशु पे रखना मतलब की इस दुनिया में येशु है अपना चिंता न कर , वो तेरे साथ है कोई नहीं है , किसीका यहाँ पर बस एक येशु है , सच्चा यहाँ पर (x2) तेरी उंगली को पकड़के तुझको चलाएगा गिरने न देगा तुझको , बाहों में उठाएगा चिंता न कर , वो तेरे साथ है