Border 2 Release Date Out l diljit dosanjh l Chandan
Border 2 Release Date Out l diljit dosanjh l Chandan #border2trailer #sunnydeolgadar2 #diljitdosanjh दोस्तों, जिस फिल्म का फैंस पिछले कई महीनों से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उस फिल्म की रिलीज डेट का मेकर्स ने आखिरकार धमाकेदार तरीके से ऐलान कर दिया है! 1997 में ‘बॉर्डर’ ने जो आग लगाई थी उसकी 29 साल बाद उसी आग का दूसरा चैप्टर आ रहा है!जी हाँ साल 2026 की सबसे मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सनी पाजी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी – चार-चार धुरंधर एक साथ! जिसे देखकर लाखों लड़कों ने फौज जॉइन करने का फैसला कियाऔर जिसके डायलॉग आज भी हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को गूंजते हैं! "Border असल में 1971 भारत-पाकिस्तान जंग की सबसे मशहूर लड़ाई पर बेस्ड है। है।मेकर्स की तरफ से जारी किए गए पोस्टर में दिलजीत का लुक देखते ही बन रहा है. लोग उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने कैप्शन लिखा, 'इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं.' अब इसे देख लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. ये पहला मौका नहीं है जब बॉर्डर 2 मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी कोई अपडेट शेयर की हो. इससे पहले वरुण धवन, सनी देओल, और अहान शेट्टी का भी पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है. फिल्म के सभी कैरेक्टर्स दमदार लग रहे है. कमेंट में बताओ – Border का तुम्हारा फेवरेट सीन और डायलॉग कौन सा है?मेरे लिए तो वो सुबह वाला “संदेशे आते हैं” वाला सीन हमेशा नंबर 1 रहेगा। जय हिंद! भारत माता की जय! वीडियो को लाइक करो, शेयर करो और चैनल सब्सक्राइब कर लो। -------------------------------------------- border 2 trailer border 2 border 2 update border 2 news border 2 teaser border 2 movie diljit dosanjh border 2 release date border 2 sunny deol #bollywood #movie #moviereview #entertainment #film #movieexplainedinhindi #border #border2movie #sunnydeolallmovie