
मन बहुत अशांत है तो इसे सुने | Best Krishna Motivational Speech | Krishna Vani #akelainsaan
कर्म वह फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोए ताकि फसल अच्छी हो जैसे समुद्र के पार जाने के लिए नाव ही एकमात्र साधन है उसी प्रकार स्वर्ग के लिए सत्य ही एकमात्र सीढ़ी है कुछ और नहीं धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है उसी प्रकार जीवन में सुख दुःख आता जाता रहता है जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है माली यदि पेड़ को 100 घंटे से भी सींचते रहे तब भी फल मौसम आने पर ही लगेंगे आपके भीतर के अवगुणों से आप का महत्व कम नहीं होता बस उनसे मुक्त होने का और संसार की भलाई की ओर प्रस्थान करने का प्रयास कीजिए अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे या तो दूर से देख रहे हो या तो अपने भीतर के अहंकार से पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है सफलता पाने वाले भूत या भविष्य की चिंता किए बिना अपने वर्तमान को सुधारते हैं तुमने खुद को कमजोर मान रखा है वरना जो तुम कर सकते हो वह कोई दूसरा नहीं कर सकता समय के साथ बदल जाना बहुत आवश्यक है क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके अपने विचार हैं इसलिए बड़ा सोचें और खुद को जीतने के लिए प्रेरित करें कर्मों का गणित बड़ा सीधा और सरल है कर भला हो भला कर बुरा तो हो बुरा जो मिल रहा है तुम्हें वही तुम्हारे लिए बेहतर है ये तुम नहीं जानते पर देने वाला बखूबी जानता है जो मनुष्य जीभ पाकर भी श्रीराधा कृष्ण का कीर्तन नहीं करता है वह दुर्बुद्धि मनुष्य मोक्ष की सीढ़ी पाकर भी उस पर चढ़ने की चेष्टा नहीं करता दुःख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है मगर दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले आपके लिए बीमारी बन जाएगा और सच्चे व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा जिस प्रकार एक दिया अपना प्रकाश कम किए बिना हजारों दियों को जला देता है उसी प्रकार खुशियों को बांटा जाए तो खुशियां कम नहीं होती मन में क्रोध रखने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है जैसे पल में जल जाना और देर तक सुलगने से अच्छा है [अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वह नहीं बल्कि अच्छे आप हो क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है कभी भी किसी भी रिश्ते का गलत इस्तेमाल मत करना क्योंकि रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे पर जिंदगी में अच्छे लोग बार-बार नहीं आएंगे #motivation #krishanquotes #krishna #akelainsan #aakhriyodha #akelainsaan #motivation #krishnamotivation #krishnamotivationalspeech #krishnaquotes #akelainsaan