teen baan ke dhari #roshninandi #andrast
teen baan ke dhari #roshninandi #andrast खाटू श्याम जी को कलियुग के अवतार श्रीकृष्ण माना जाता है। उनका असली नाम बर्बरीक था, जो भीम के पौत्र और गदाधर घटोत्कच के पुत्र थे। उन्होंने महाभारत युद्ध में अपना सिर श्रीकृष्ण को दान कर दिया था। भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलियुग में “श्याम नाम से मेरी पूजा प्राप्त करोगे” और जो भी श्रद्धा से तुम्हारा नाम लेगा, उसकी मनोकामना पूरी होगी।