
Easy Aloo Chips Recipe | साल भर चलने वाले आलू के चिप्स कैसे बनाते है | Potato Wefer | Aloo Chips
आलू चिप्स कैसे बनाते हैं, मैने इस वीडियो में बहुत ही सिंपल तरीके से चिप्स बनाया है । आप को ये रेसिपी अच्छी लगेगी मैने ये चिप्स बनाना अपनी मम्मी से सीखा है आप लोग एक बार ये वीडियो जरूर देखे | आलू को छील कर चिप्स कटर से काट लेना है , पानी से धो कर, पानी में नमक और फिटकरी डाल कर उबाल लें फिर आलू चिप्स डाल कर 15 मिनट पका लें छानी से छान कर चिप्स को कॉटन के कपड़े में सुखा लें। चिप्स सूखने के बाद तेल में तले और चाय के साथ एंजॉय कर । धन्यवाद