मुंह के छाले के घरेलू उपाय - Home Remedies for Mouth Ulcers in Hindi

मुंह के छाले के घरेलू उपाय - Home Remedies for Mouth Ulcers in Hindi

#home#remedy#for#mouth#ulcers हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं मुंह के छालों के घरेलू उपाय पहला है अपने मुंह के छालों के लिए आप शहद यूज कर सकते हैं या तो फिर आप शहद और नेचुरल टरमरिक साथ में एक पेस्ट जैसा बना कर अपने छालों में लगा ले दिन में 4 से 5 बार दूसरा है नारियल का तेल मुंह में जहां भी छाले हुए हैं उन पर आप नारियल का तेल लगाएं इससे भी छाले कम पड़ जाते हैं अगला है नमक वाला पानी नॉर्मल ही जो खाने में हम नमक यूज करते हैं उसको आप एक गिलास पानी में थोड़ा सा नमक ऐड करके दिन भर में 2 बार अपने माउथवॉश करें इससे भी आपके मुंह के छालों में आराम मिलेगा अगला है आपका रेगुलर टूथपेस्ट जो भी टूथपेस्ट आप यूज करते हैं आप उसको अपने मुंह के छालों पर लगाएं इससे भी आपके मुंह के छालों में आराम मिलेगा आपको अगला है तुलसी के पत्ते आपके मुंह में छाले हैं तो आप दिन भर में 2 बार तुलसी के पत्ते चबाने से मुंह के छालों में आराम मिल जाता है अगला है एप्पल साइडर विनेगर आपके मुंह में हो गए हैं छाले तो आप एप्पल साइडर विनेगर लीजिए आपने अगर एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लिया है तो उसी हिसाब से आप उसमें पानी भी मिलाइए दोनों को मिलाकर आप अपने मुंह में अच्छे से उसको कुल्ला करिए आपको इससे भी बहुत जल्दी आराम मिल जाएगा अगला है ऑरेंज जूस अगर आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है तब भी आपको जल्दी-जल्दी मुंह में छाले होने की प्रॉब्लम होती है तो आप विटामिन सी से युक्त फलों का सेवन जरूर करें यह थी मेरी आज की वीडियो वीडियो में मैंने आपको बताया है कि अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो आप उनको कैसे अपने घरेलू उपाय उसे सही कर सकते हैं thank you so much ❤️