
आमलकी एकादशी । #ekadashi #amalakiekadashi
अमलकी एकादशी – A Day of Devotion & Purity आज अमलकी एकादशी का पावन अवसर है, जो भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने और आत्मशुद्धि का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन आंवले (Amla) के वृक्ष की पूजा करने से सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है। पंचांग के अनुसार, 09 मार्च 2025 की सुबह 07:45 बजे से एकादशी तिथि की शुरुआत हो चुकी है, जो 10 मार्च 2025 को सुबह 07:44 मिनट तक रहेगी। मान्यताओं के अनुसार, आमलकी एकादशी का व्रत रख विधिवत पूजन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। जानें, आमलकी एकादशी पर शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, मंत्र, भोग व व्रत पारण समय- सुबह से शाम तक इन मुहूर्त में करें आमलकी एकादशी पूजा ब्रह्म मुहूर्त 04:59 ए एम से 05:48 ए एम प्रातः सन्ध्या 05:23 ए एम से 06:36 ए एम अभिजित मुहूर्त 12:08 पी एम से 12:55 पी एम विजय मुहूर्त 02:30 पी एम से 03:17 पी एम गोधूलि मुहूर्त 06:24 पी एम से 06:49 पी एम सायाह्न सन्ध्या 06:27 पी एम से 07:39 पी एम अमृत काल 06:12 पी एम से 07:52 पी एम निशिता मुहूर्त 12:07 ए एम, मार्च 11 से 12:55 ए एम, मार्च 11 सर्वार्थ सिद्धि योग 06:36 ए एम से 12:51 ए एम, मार्च 11 पूजा-विधि स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें भगवान विष्णु समेत सभी देवी-देवताओं का जलाभिषेक करें प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें मंदिर में घी का दीपक जलाएं संभव हो तो व्रत रखें और व्रत का संकल्प लें आमलकी या रंगभरी एकादशी की व्रत कथा सुनें मंत्र-जाप करें आरती करें तुलसी सहित भोग लगाएं अंत में क्षमा प्रार्थना करें 🌸 Benefits of Amalaki Ekadashi Vrat: ✨ शरीर और मन की शुद्धि ✨ पापों से मुक्ति और पुण्य की प्राप्ति ✨ Lord Vishnu’s divine blessings ✨ Spiritual growth & prosperity 🙏 आज के दिन व्रत रखें, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और भगवत भक्ति में लीन हों। इस शुभ अवसर पर आप सभी को अमलकी एकादशी की मंगलकामनाएँ! 💛✨ #AmalakiEkadashi #EkadashiVrat #SpiritualGrowth #LordVishnu #Bhakti #SanatanDharma #धर्म #भक्ति #ekadashi #sanatansudha #ashishpmishra