
पूरी साल फूलों से भरे रहते है ये plants, September/ October में जरूर लगाएं, permanent flower plant 🌿
#greenleaf #greenleafn #flowers_plant 🌿permanent flowering plants🌿 1)मंडेविला (mandevilla)🌿 मंडेविला एक बेल वाला क्रीपर प्लांट है बहुत ही खूबसूरत वाइन प्लांट है इसके फूल एक साथ बहुत सारे खिलते हैं और इसके फूल बहुत दिनों तक टिकते भी हैं यह भी सफेद गुलाबी लाल तीन चार कलर में आता है। और यह परमानेंट बेल वाला पौधों में से एक है एक बार आप के गार्डन में लग गया तो सालों साल फूल देता रहता है बस समय-समय पर इसकी रिपोटिंग कर सकते हैं। 2) राखी बेल (passion flower)🌿 राखी बेल ,कृष्ण कमल ,कई नामों से इसे जाना जाता है passiflora फैमिली का यह पौधा बहुत ही सुंदर बड़े बड़े फूलों वाला पौधा है यह भी एक तरह का वाइन है और उसके फूल बहुत ही सुंदर लगते हैं राखी के डिजाइन के होते हैं इसलिए इसे राखी फूल भी कहा जाता है और यह सालों साल चलने वाला पौधा है एक बार बगीचे में लग गया तो यह लगातार बना रहेगा इसे कटिंग से और बीज सेआसानी से लगाया जा सकता है’ 3) सावनी ( pride of india)🌿 सावनी जिसे प्राइड ऑफ इंडिया chini mehandi भी कहते हैं बहुत ही सुंदर फूलों वाला झाड़ी नुमा पौधा है इसमें एक साथ हजारों फूल आते हैं और देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं इसके पौधे में जब फूल आना शुरू होते हैं तो पूरे पौधे को ढक लेते हैं। फूलों से गुलाबी सफेद दो-तीन रंगों में इसके फूल आते हैं और बहुत ही सुंदर लगते हैं। सालों साल चलने वाले पौधे हैं। यह एक बार बगीचे में आ गए तो फिर कहीं नहीं जाने वाले। 4)crossandra🌿 crossandra लगभग पूरे साल फूल देता है इसके फूल गुच्छे में आते हैं यह भी नारंगी(ऑरेंज ) कलर में रेड कलर में आता है और बहुत ही सुंदर लगता है एक बार इसे अपने बगीचे में लगा लिया तो यह सारे साल फूल देता रहता है और आप के बगीचे को सुंदर बनाए रखता है। 5) गोम्फराना ( gomphrena)🌿 gomphrena भी छोटे-छोटे बॉल की तरह जिसमें फूल आते हैं बहुत ही सुंदर लगने वाला यह पौधा सालों साल आप के बगीचे में बना रहता है उसके फूल गुलाबी सफेद और लाल रंगों में आते हैं फूलों से ही बीज तैयार होते हैं और उससे फिर नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं और यह सालों साल आप के बगीचे में बने रहते है 6) रजनीगंधा ( tuberose)🌿 रजनीगंधा स्टॉक में फूल निकलते हैं और एक साथ स्टॉक में बहुत सारे फूल खिलते हैं और इनकी खुशबू बहुत ही सुंदर बहुत ही अच्छी होती है और इनकी फूल बेहद आकर्षक होते हैं अगर एक बार ही आपके बगीचे में आ गए तो इनकी संख्या बढ़ती ही जाती हैं। क्योंकि इनके जड़ों में कंद(बल्ब) बनते रहते हैं और वह हर साल बढ़ते ही जाते हैं ।और आप उन्हें अलग-अलग गमलों में लगाकर इनकी संख्या को और बढ़ा सकते हैं 7) अपराजिता(clitoria)🌿 अपराजिता आजकल हर बागवानी के शौकीन लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लगभग हर कोई अपराजिता के पौधे को लगाना चाहता है इसमें सिंगल और डबल पैटर्न में फूलों के पौधे आते हैं सफेद और बैगनी रंग के फूल आते हैं इसमें गुलाबी रंग में भी आने लगी है इसमें सिंगल और डबल पैटर्न दो वैरायटी देखने को मिलती है यह बेल वाला पौधा है और एक बार अपने बगीचे में लगा दिया तो हमेशा सालों साल बगीचे में बना रहता है इसके फूल सूखने के बाद उनमे फलियां बनते हैं मटर की फलियों की तरह होती है उसमें बीज होते हैं । 8) गेलार्डिया ( blanket flower)🌿 गैलार्डिया इसे ब्लैंकेट फ्लावर भी कहते हैं इसके फूल बहुत ही सुंदर दिखते हैं और यह साल भर फूल देता है फूल से ही बीज 9) स्पाइडर लिली (spiderlily)🌿 10 ) रंजाई (clematis) 11)बडलिया (wadeliya, singapore daisy) 12) चमेली 13) ट्रंपट वाइन (trumpet vine) 14) डबल चांदनी (crepe jasmin ) 15) क्रॉउन आफ थोर्न्स (euphorbia mlli 16 ) थनबर्गिया 17 ) चंपा 20) 4'0 clock 21 ) ब्लीडिंग हार्ट 🌿 Permanent Flowering Plants in India🌿 ( 1) Rose 2) Bougainvillea (3) Hibiscus Rosa Sinensis 4) Ixora 5) Lantana 6) Adenium 7) Milii 8) Kalanchoe 9) Crossandra 10) Tiobouchina 11) Mussaenda acuminta 12) Ixora Coccinea 13) Crape Jasmine 14) Bougainvillea Spectabilis 15) Allamanda cathartica 16) Snapdragons 17) Orange Trumpet Creeper 18) Clitoria ternatea 19) Night Jasmine 20) Phlox 365 days flowering plants in India 365 days flowering plants in India in pots Top 10 flowers that bloom all year in India Balcony 365 days flowering plants in India Daily flowering plants for Pooja 12 month flower plant Greenleaf @greenleafn @Greenleaf. Subscribe: / greenleafn Social Link: FOLLOW Me https://www.facebook.com/greenleafn?m... / green_leafn / green_leafn NURSERY ADDRESS (1) (DELHI NURSERY) E- Block, Sai Mandir Rd, near Vashisth farm, Hari Nagar Part II, Badarpur, 110044 NURSERY ADDRESS (2) (FARIDABAD NURSERY) Sector 81 , greater faridabad, near vipul plaza, Sector 81, Faridabad, Haryana 121002 E-mail I'd: [email protected] Disclaimer : Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use. THIS VIDEO IS NON PROMOTIONAL ,THIS VIDEO IS CREATED ONLY TO PROVIDE EDUCATION INFORMATION ,THIS CHHANEL IS NOT RESPONSIBLE FOR ANY PROFIT OR LOSS IN ANY KIND OF BUSINESS... THIS VIDEO IS ONLY FOR EDUCATION PURPOSE...GREENLEAF !!! ..... Regards Greenleaf