
जब अर्जुन ने युधिष्ठिर का वध करने के लिए उठा ली तलवार
ये बात सभी जानते हैं कि अर्जुन अपने बड़े भाई युधिष्ठिर को बहुत ही मान- सम्मान देते थे। लेकिन यह बात बहुत कम जानते हैं कि एक बार अर्जुन ने युधिष्ठिर का वध करने के लिए तलवार उठा ली थी। तब श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युधिष्ठिर का वध करने से रोका था।