
Think and Grow Rich by Napoleon Hill Audiobook | Book Summary in Hindi
Think and Grow Rich Book Summary In Hindi. Hello दोस्तों, Think and Grow Rich ये एक बिज़नेस related बुक है, अगर आपको बिज़नेस करना है, financial freedom होना है तो Think and Grow Rich बुक की मदद से आप अपना सब कुछ हासिल कर सकते है। मैं इस बुक को खरीद के पूरा पढ़ चुका हूँ आप भी पूरा पढ़े, बहुत अच्छी बुक है। Think and Grow Rich BookSummary In हिंदी परिचय – Think and Grow Rich Author एक छोटा बच्चा था जब एंड्रयू कार्नेजी ने उन्हें अपना एक राज बताया । एक ऐसा राज जिसकी बदौलत 500 अमीर लोगो ने अपनी किस्मत खुद लिखी । नेपोलियन हिल इसे बीस सालो तक ढूंढता रहा , और आखिर में उन्हें पता चला कि success किसी भी profession या career में मिल सकती है , और एक अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा इंसान भी एक अमीर बन सकता है , और ये secret लेखक अपने readers के साथ बांटना चाहता है कि आखिर कैसे 500 अमीर लोगो को अपनी जिंदगी में इतनी बड़ी सफलता मिली ? और ये secret सिर्फ उनके लिए है जो इसे जानने के लिए तैयार है । जिन्होंने ये secret apply किया उनका अमीर बनने का सपना पूरा हुआ है । लेकिन ये ऐसे ही इतनी आसानी से नहीं हो सकता , आपको कुछ effort तो करने ही पड़ेंगे । इस किताब में आप जानेगे कि सफलता पाने के लिए क्या और कैसे करना है । कैसे और कब से इसकी शुरूवात करे ? हां , कोई भी सफलता पा सकता है मगर ये सिर्फ उसे ही मिलेगी जो इसे असलियत में अपनाएगा । इस किताब के हर chapter में वो तेरह steos बताये गए है जिन्हें नेपोलियन हिल ने अमीर बनने के लिए recommend किया है । कोई भी इन step को अपनाकर अपनी जिंदगी successful बना सकता है । अगर आप अपनी जिंदगी में पैसा , मान - सम्मान , personality , सुकून और ख़ुशी चाहते है तो इसका राज आप उन अमीर लोगो से जान सकते है । जैसे - जैसे आप ये तेरह steps पार करेंगे , उस secret के और करीब आते जायेंगे । अब तैयार हो जाईए क्योंकि जो मौका अब आपके हाथ लगने वाला है वो आपकी life बदल कर रख देगा । नेपोलियन हिल ने हमें इस secret का एक क्ल्यू दिया है की “ सब तरक्की , सब अमीरी की शुरुवात के पीछे एक idea है " . #ThinkAndGrowRich #NapoleonHill #Edutainment