Home Remedies Dandruff: बालों में डैंड्रफ और खुजली से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे:😱💯👍✨

Home Remedies Dandruff: बालों में डैंड्रफ और खुजली से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे:😱💯👍✨

Home Remedies Dandruff: बालों में डैंड्रफ और खुजली से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे:😱💯👍✨ 🙏 well come to my channel 🙏 #hairgrowth #dandruff #homeremedies #homemadetips #hairgrowthoil #dandruffcontrol #dandruffheadshave #dandruffshampoo #dandrufffreehair #dandruffcontrol #dandruffproblems #priyanka ki duniya डैंड्रफ एक आम समस्या है. बहुत से लोगों को इसका सामना करना पड़ता है. डैंड्रफ (Dandruff) के कारण न केवल स्कैल्प की खुजली का सामना पड़ता है बल्कि इस कारण कई बार शर्मिंदगी भी महसूस होती है. लोग डैंड्रफ से बचने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन ये प्रोडक्ट्स लंबे समय में बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. इस कारण बाल झड़ने लगते हैं और टूटने लगते हैं. इसके अलावा डैंड्रफ की समस्या भी काफी बढ़ जाती है. डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपचार (Home Remedies Dandruff) भी आजमा सकते हैं. ये आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करेंगे. डैंड्रफ के कारण डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं इरिटेटिंग तैलीय त्वचा, शुष्क त्वचा, और तब भी होता है जब आपके स्कैल्प पर एक तरह का मलसेजिया नाम का फंगस ग्रो करने लगता है। इसका परिणाम ये होता है कि स्कैल्प को नुकसान पहुँचता है और यही सूखापन का कारण बनता है। डैंड्रफ का एक और प्रकार है जिसमें आपकी स्कैल्प अधिक तेल का उत्पादन शुरू कर देती है और इसके परिणामस्वरूप डैंड्रफ आपके बालों को चिपचिपा और ऑयली बना देता है। डैंड्रफ होने के कारण ये भी हो सकते हैं। 1. नियमित रूप से बालों में ब्रश ना करना और बाल ना धोना 2. लगातार शैम्पू का इस्तेमाल न करना 3. तनाव या किसी भी तरह की मानसिक बीमारी होना 4. सोरायसिस और एक्जिमा जैसी त्वचा की स्थिति होना ❤️ please like share and subscribe 💖 💞 lots of love 💞 😘 thank you for watching 🌟