
Kinds of Triangle/ त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज के प्रकार त्रिभुज के दो प्रकार होते हैं। 1. भुजाओं के आधार पर a) समबाहु त्रिभुज b) समदिबाहु त्रिभुज c) विषमबाहु त्रिभुज 2. कोण के आधार a) न्यूनकोण त्रिभुज b) समकोण त्रिभुज c) अधिक कोण त्रिभुज इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें अगर कोई भी गलती हो तो उसको कमेंट में बताएं और हम उसमें बेहतर से बेहतर सुधार करने की कोशिश करेंगे। "ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है। "