
अगर घर में आ जाए ये 1 पक्षी तो अशुभ होता है तुरंत भगा दे, इन पक्षियों का आना शुभ Vastu tips
दोस्तों हिन्दू धर्म के शास्त्रों में कुछ ऐसे शुभ अशुभ पक्षियों का वर्णन मिलता है, जिनका घर पर आने से इसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. पक्षी नकारात्मक और सकरात्मक उर्जा को भांप लेते है. अगर घर पर कोई संकट आने वाला है तो पक्षी पहले ही आगाह करदेते है. जानिए कौन से पक्षी घर पर आना शुभ होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार.