
गेहूं के आटे से बना -Veg Momos Recipe -बाजार जैस साफ्ट मोमोज बनाये , मोमोज की लाल तीखी चटनी के साथ-
*मार्केट से भी ज्यादा टेस्टी और हेल्दी बना कर तैयार करें मोमोज। *टमाटर की लाल चटनी और चटपटी सी चटनी से खाइए मोमोज इस वीडियो में हम बहुत ही आसान तरीके से बनाने वाले हैं मोमोज *आपने कभी गेहूं के आटे से बना हुआ मोमोज खाया है आज जरूर खाएगी इस तरह से बनाकर *एकदम आसान है बनाना कोई झंझट नहीं है घर के सामानों से ही आप इसे बनकर तैयार कर सकते हैं। *हमने गेहूं का आता एक कप के करीब लिया था उसके साथ हमने उसके अंदर हमने पत्ता गोभी और थोड़ा सा सोयाबीन हमने इसमें *उसे किया था इसलिए यह इतना ज्यादा टेस्टी और क्रिस्पी के साथ बनकर तैयार हुआ है।