
चिकनगुनिया और जोड़ो का दर्द | ChikungunyaArthritis | Chikungunya Fever
चिकनगुनिया और जोड़ो का दर्द | Chikungunya Arthritis | Chikungunya Fever @HealthBoon Chikungunya Virus: जिसे आप नॉर्मल वायरल समझते हैं कहीं चिकनगुनिया तो नहीं? #jointpain #chikungunya #fever #arthritis #aedes #dengue #viralfever #highgrade #rheumatoidarthritis #rheumatology #jointstiffness #arthritisawareness #rheumatoid #rheumatologist #arthritiscure #arthritistreatment #arthritispain #medgram एक तरफ प्रदूषण की फैली चादर से सांसों पर संकट और दूसरी तरफ बदलते मौसम के चलते कई घातक बीमारियां इंसान को अपनी गिरफ्त में ले रही हैं. इन्ही में से एक है चिकनगुनिया ये एक वायरल इंफेक्शन है जो डेंगू की तरह मच्छरों के काटने से फैलता है. कई बार जब हमें बुखार के साथ बॉडी पेन होता है ते हम इसे नॉर्मल वायरल समझते हैं. डॉक्टर से कंसल्ट नहीं करते और घर पर ही आम बुखार की तरह दवा लेकर काम चला लेते हैं. जिसका नतीजा ये होता है कि ये हमारे लिए घातक साबित हो सकता है. ज़रा सी लापरवाही हमारी और आपकी हेल्थ के लिए जानलेवा बन सकती है. इसके लिए बेहद जरुरी है कि आप चिकनगुनिया के लक्षणों के बारे में जाने और समय पर इसका इलाज कराए. #health #news18hindioriginals, # chikungunyavirus #dengue #pollution #delhincr