
सात भाई की एक बहन की कहानी || सात भाई ने मिलकर अपनी बहन को ही मार कर खा गए || Hindi moral story ||
सात भाई की एक बहन की कहानी || सात भाई ने मिलकर अपनी बहन को ही मार कर खा गए || Hindi moral story || सात भाई वाले एक बहन की कहानी || क्यों मार कर खा गए सात भाई अपनी बहन को || सात भाई और एक बहन की कथा || saat Bhai bahan ki kahani kyon maar kar kha Gaye saat bhai ne apni bahan ko|| saat Bhai bahan ki katha|| description:- दोस्तों यह कहानी सात भाई और एक बहन की है जो सातों भाई बहन बहुत ही खुशी से और प्यार से रहते थे एक ही घर में एक दिन सातों भाई जंगल में जाते हैं और शिकार करने के लिए उधर शिकार करते-करते शाम हो जाता है फिर शाम को भाई सातों भाई आते हैं उस दिन उसकी बहन ने घर में सांग बनाई थी वह सांग इतनी स्वादिष्ट थी कि भाई उसकी तारीफ करते-करते उस साग के बारे में सच्चाई जानने की कोशिश की भाई ने जब बहन को कसम देकर पूछा कि यह साग इतना स्वादिष्ट क्यों है तो बहन ने भाई की कसम मानकर भाई को सच्चाई बता दिया की भैया इसमें मेरे हाथ के खून टपक गए थे इसलिए सुहाग इतना स्वादिष्ट बन गया और कुछ नहीं अब बड़े भाई के मन में यह बात चलने लगे कि अगर बहन की खून चंद खून में इतने स्वाद है तो इसकी मास में कितना स्वाद होगा सातों भाई ने मिलकर योजना बनाई की बहन को मार कर खाएंगे।