
4x4 गाड़िया कैसी होती है ? | what is meaning of 4x4 Cars ?
#4x4 #4x4cars #gyaantv #gyaantvhindi 4×4 car का मतलब उसके पहियों से जुड़ा हुआ है. ये तो हम जानते ही हैं कि किसी भी कार में 4 पहिए होते हैं. तो असल में होता क्या है कि car का engine axial के through गाड़ी के पहियों से जुड़ा रहता है. अब किसी किसी car में engine पिछले पहियों यानी rear wheels से जुड़ा रहता है तो किसी किसी car में ये अगले पहियों यानी front wheels से जुड़ा रहता है. और कुछ गाड़ियों में तो ये चारों ही पहियों से जुड़ा रहता है. Engine जिन wheels से जुड़ा रहता है उन्हें rotate करता है. आपने 4×4 के साथ ही एक और शब्द 4×2 भी सुना होगा. तो दरअसल इसका मतलब इसी बात से होता है कि car का engine कितने wheels से जुड़ा हुआ है. अगर car का engine car के किन्हीं भी दो पहियों से जुड़ा हुआ है, भले ही वो दो पहिए अगले हों या फिर पिछले तो उसे 4×2 car कहा जाएगा. और अगर किसी car का engine उसके चारों पहियों से जुड़ा हुआ है तो उसे 4×4 car कहा जाता है. तो अब आपको clear हो गया होगा कि किसी car को 4×4 car क्यों कहा जाता है और कोई car, 4×2 car कब कहलाएगी. क्या आपको 4×4 car और 4×2 car के बारे में पता था? अपना जवाब हमें कंमेंट कर के बताइए.