Have to use time properly | समय को बर्बाद  करना रोकना होगा

Have to use time properly | समय को बर्बाद करना रोकना होगा

Have to use time properly | समय को बर्बाद करना रोकना होगा | Powerful Life Tips by Harshvardhan Jain Time is limited. So use your time properly. Time is greater than money. Don't waste your time, otherwise time will waste you. Invest your time to learn something extraordinary. समय सीमित है। सीमित समय का इस्तेमाल करके असीमित संभावनाओं को खोजा जा सकता है। समय सबसे मूल्यवान वस्तु है। समय को अपनी मुट्ठी में करना मुश्किल है लेकिन अपने प्रयासों से समय को वश में कर सकते हो। समय भविष्य का आधार बनता है। समय के सही प्रयोग से भविष्य का आसमान बनता है। सफल लोग समय की खेती करते हैं। समय का बीज बोकर बाग लगा दिया करते हैं। बाद में उसी बाग का टिकट लगाकर करोड़ों अरबों रुपए कमा लिया करते हैं। जो समय की कीमत जानता है वह जिंदगी की कीमत जानता है क्योंकि एक एक मिनट बीत रहा है। इस्तेमाल करना चाहो तो कर सकते हो, यह समय दोबारा नहीं मिलेगा। दुनिया में हर चीज दोबारा पाई जा सकती है लेकिन समय दोबारा नहीं मिलेगा। जो लोग अपने सीमित समय का प्रयोग करके असीमित संभावनाओं का ज्ञान सीख लेते हैं, दुनिया बदल देते हैं। समय हम सब के पास सीमित होता है। कुछ लोग उतने ही समय को बर्बाद करके जिंदगी खराब कर लेते हैं। फर्क है सोच का, नजरिया का, संस्कार का, आदतों का, विचारों का। समय का प्रबंधन करने की कला लोग सीखते नहीं है। सीखने की परंपरा नहीं होती है इसीलिए परंपरागत समय को बर्बाद करने की आदत बन जाती है। My Life Changing Books & Essential: ---------------------------------- https://www.amazon.in/shop/harshvardh... CONTACT WITH US: --------------------------------- Email ID:- [email protected] Mobile No:- +918824183845 Follow Our Official Social Media Pages: - ------------------------------------------------------------------ Instagram :   / harshvardhanjainofficial   Facebook :   / harshvardhanjainofficial   Tweeter :   / crownhvj   For join Membership Link :    / @harshvardhanjain   Website : www.harshvardhanjain.in ! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |