
ज्यादा अच्छे मत बनो, नहीं तो हमेशा दुखी रहोगे। 10 Aasan aadaten jo aapko achcha Insan banaa degi |
ज्यादा अच्छे मत बनो, नहीं तो हमेशा दुखी रहोगे। 10 Aasan aadaten jo aapko achcha Insan banaa degi | Ved Bhakti Mahima #गौतम #गौतमबुद्ध #gautambuddha #motivational #buddha #gautam #ancientstory #mahatma Ved Bhakti Mahima Channel ko subscribe 👈 Karen ऐसी कहानी सुनने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇 • 10 आसान आदतें जो 30 दिन में आपको एक नया इं... 👇 • मन को कंट्रोल करने का उपाय। way of control... 👇 • हमेशा मस्त 😀 रहना सिखो। Gautam buddha stor... 👇 • गौतम बुद्ध के 40 अनमोल विचार - Mahatma Gau... 👇 • ब्रह्माण्ड की सबसे आसरदार अनमोल कहानी -Uni... 👇 • कर्मो 🧗के फल को बताने वाली कहानी | Buddhis... मानव स्वभाव पर बुद्ध दोस्तों इस कहानी में आपका स्वागत है, तो चलिए शुरू करते हैं। गौतम बुद्ध ने कहा था कि इंसान को ज्यादा सीधा भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर हम जंगल में जाकर देखे तो, जान पाएंगे की सीधे पेड काट दिए जाते हैं जबकि टेढे मेढे पेड छोड दिए जाते हैं। तो आज की हमारी वीडियो भी इसी बारे में है कि ज्यादा अच्छा बनना बुरा क्यों होता है और आखिर क्यों एक अच्छा इंसान हमेशा दुखी और परेशान रहता है तो ये सब हम जानेंगे एक कहानी के माध्यम से, एक बार एक व्यक्ति बौद्ध भिक्षु के पास आता है। और कहता है मास्टर मैं एक बहुत ही सीधा और अच्छा व्यक्ति हूँ । इतना सीधा ही आपने आज से पहले ही मुझसे सीधा व्यक्ति देखा होगा। मैं हमेशा ही सबकी मदद करने की कोशिश करता हूँ। सबको खुश रखने की कोशिश करता हूँ, लेकिन सब मेरा फायदा उठाते हैं, मेरा मजाक बनाते हैं और कोई भी मुझे गंभीरता से नहीं लेता। यहां तक की मेरे घर वाले भी मेरी इज्जत नहीं करते और ना ही घर के किसी महत्वपूर्ण काम में मेरी राय लेते। जबकि अपने दोनों भाइयों की तुलना में मैं सबसे ज्यादा काम भी करता हूँ। gautam buddha story, god success motivation ,life success motivation ,upsc success story ,hindi motivational story for success in life , upsc motivational story