10 Min में बनाएं हलवाई जैसे नारियल लड्डू न मावा न चशनी| Easy Nariyal Ke Laddu | Coconut Ladoo Recipe

10 Min में बनाएं हलवाई जैसे नारियल लड्डू न मावा न चशनी| Easy Nariyal Ke Laddu | Coconut Ladoo Recipe

नारियल के लड्डू रेसिपी | कोकोनट लाडू | Coconut Ladoo #nariyalkeladdu #coconutladoorecipe #nariyalkeladoo #coconutladoo #nariyalladoorecipe #nariyalladdu #nariyalladoo #ladoorecipe #coconutladdurecipe #coconutladoorecipe अगर आप आसान और सरल मिठाई की तलाश में है तो नारियल लड्डू की यह रेसिपी आपके लिए. नारियल के लड्डू (nariyal ke ladoo recipe in Hindi) सामग्री: 2 कटोरी नारियल का बुरा (desiccated coconut) 2 कटोरी दूध 1 छोटी कटोरी चीनी 1/4चम्मच येलो फूड कलर 1 छोटी कटोरी मिल्क पाउडर नारियल लड्डू बनाने की विधि: How to make Nariyal ladoo सबसे पहले गैस पर पैन रखिये उसमे एक बड़ा चमच घी डाल दीजिए,2 कटोरी नारियल का बुरादा डालकर भून लीजिए खुशबू आने तक. चीनी में येलो फूड कलर (1/4 चम्मच) डालकर ग्राइंड कर लीजिए. जब नारियल अच्छे से भून जाए तब इसमें 1 कटोरी मलाई दूध डालिए, मिक्स करें, फिर दूसरी कटोरी दूध डालिए और अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद मिल्क पाउडर डाल दीजिए साथ ही पिसी हुई चीनी डाल दीजिए, और चम्मच से गाढ़ा मिक्स होने तक चलाते रहिए जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए देखिए, यह मिश्रण नारियल के लड्डू बनाने के लिए तैयार है मिश्रण के थोड़ा ठंडा होने पर लड्डू बना लीजिए (हल्का गरम रहे जब सभी लड्डू बन जाए तो नारियल बुरे से लड्डू की कोटिंग कर लीजिए नारियल के लाजवाब लड्डू बनकर तैयार है बिल्कुल आसान, कम सामग्री से बनी रेसिपी को आप जरूर ट्राई कीजिए और कमेंट करके जरूर बताइए कि यह रेसिपी आपको कैसी लगी. अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे लाइक कीजिए शेयर कीजिए कमेंट कीजिए और अगर इस चैनल पर नए तो इसे सब्सक्राइब करें , बेल 🔔 आईकॉन को प्रेस करें ताकि वीडियो का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिल सके🙏 धन्यवाद.