
राजस्थान में भारी बारिश मौसम rajasthan weather satellite map imd 26 february 2023 26 फरवरी 2023
देश में विभिन्न जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में भी मौसम में थोड़ा बदलाव महसूस हो रहा है। जयपुर समेत अन्य जगहों पर तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। वहीं जयपुर में शनिवार सुबह हवाओं में ठंडक रही। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सो में सुबह हल्की गति से हवाएं भी चली। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक पाली, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, अलवर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, अजमेर, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले आज 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हुआ।