
ठंड के मौसम में पैरों की उंगलियों में जलन खुजली और सूजन आने का प्रमुख कारण और इलाजDr.Babita Rathore
ठंड के मौसम में पैरों की उंगलियों में जलन खुजली और सूजन आने का प्रमुख कारण और इलाजDr.Babita Rathore #drbabitarathore #WinterMeEchingkesethikkre #FoodEtchingKokeseRoke #FoodSwellingKokesethikkre #HealthTips #Peromesujankokesethikkre #DrBabitaRathore ठंड में हाथ-पैर की उंगलियां सूजने की समस्या आमतौर पर लोगों को होती है. इनमें भी महिलाओं को यह परेशानी ज्यादा होती है. सर्दी बढ़ने पर तापमान काफी गिर जाता है, इससे शरीर में नसें सिकुड़ने लगती हैं जिसके परिणामस्वरूप खून का प्रवाह धीमा हो जाता है और हाथ व पैरों की उंगलियों तक धीमी गति से पहुंच पाता है. .ठंड के मौसम में पैरों की उंगलियों में जलन खुजली और सूजन आने का प्रमुख कारण और इलाजDr.Babita Rathore,ठंड के मौसम में पैरों की उंगलियों में खुजली क्यों होती है,ठंड के मौसम में पैरों की उंगलियों में सूजन आने के प्रमुख कारण,ठंड के मौसम में उंगलियां सूज जाना,ठंड के मौसम में पैरों में होने वाली प्रॉब्लम,ठंड के मौसम में होने वाली सभी प्रॉब्लम उसको जानी है ध्यान से सर्दी बढ़ने के साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं. इन्हीं में से एक है तेज ठंड में हाथ और पैरों की उंगलियों में सूजन (Swollen Fingers) आ जाना और लाल पड़ जाना. कई लोगों में यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि सूजी हुई उंगलियों में तेज खुजली (Itching) होती रहती है. जिसे खुजलाने के बाद उनमें दर्द और जलन बढ़ जाती है या फिर वे घायल हो जाती हैं और लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ जाता है. जैसा कि देखा गया है कि अगर किसी को यह दिक्कत है तो पूरे ठंड के मौसम (Winter season) ये परेशानी बनी रहती है. ऐसे में हाथों से काम करने में अड़चन आने के साथ ही पैरों में जूते या चप्पल पहनना भी दर्दभरा हो जाता है. सर्दी में बढ़ने वाली इस समस्या पर दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में ऑथोपेडिक डॉ. सतीश कुमार कहते हैं कि ठंड में हाथ-पैर की उंगलियां सूजने (Swelling Fingers) की समस्या आमतौर पर लोगों को होती है. इनमें भी महिलाओं को यह परेशानी ज्यादा होती है. सर्दी बढ़ने पर तापमान काफी गिर जाता है, इससे शरीर में नसें सिकुड़ने लगती हैं जिसके परिणामस्वरूप खून का प्रवाह (Blood Circulation) धीमा हो जाता है और हाथ व पैरों की उंगलियों (Toes) तक धीमी गति से पहुंच पाता है. यही वजह है कि ठंड में ही सूजन की समस्या होती है. कभी कभी सूजन आर्थराइटिस की वजह से भी होती है. यह वीडियो देखते समय आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं ** Telephonic Appointment Booking ** फोन पर बीमारी के इलाज के लिए Whatsapp ( For Appointment Booking Only ):+91 7771026721 (Charges Applicable ) Disclaimer : All of my Video are only intended for Informational purpose. Any information associated with this video should not be considered as a substitute for prescription suggested by any doctor, or any health care professional. Viewers are subjected to use these information on their own risk. This channel doesn't take any responsibility for any harm, side-effects, illness or any health or skin care problems caused due to the use of our content or anything related to this