अंडकोष में सिकुड़न Varicocele के Symptoms, Reason जानना जरूरी | Boldsky

अंडकोष में सिकुड़न Varicocele के Symptoms, Reason जानना जरूरी | Boldsky

वेरिकोज़ वेन एक नसों से संबंधित बीमारी है जो आमतौर पर लोगों के पैरो में होती है. वेरिकोसिल अंडकोष की नसों का खराब हो जाना होता है और इस परिस्थिति में अंडकोष में होने वाला रक्तसंचार रुक जाता है. इस बीमारी में धीरे धीरे अंडकोष सिकुड़ने लगते हैं और वीर्य में खून आने की समस्या भी हो सकती है. इस बीमारी की पहचान आँखो से देख कर की जा सकती है. अगर आप लंबे समय से कमर के निचले हिस्से या अपने अंडकोष में दर्द से परेशान हैं तो वेरिकोसिल इसकी वजह हो सकता है. हालांकि वेरिकोसिल जानलेवा नहीं लेकिन ये बेहद तकलीफदेह हो सकता है और सिर्फ सर्जरी ही इसका एकमात्र उपाय है. वैरीकोसेल से संबंधित कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि आपको बस इस समस्या का अनुभव ही हो सकता है:- आपके एक अंडकोष पर गांठ बन जाना। आपके अंडकोष में सूजन। (और पढ़ें - सूजन के घरेलू उपाय) आपके अंडकोष का बढ़ा हुआ दिखना या इनकी नसों में दर्द होना। #AndkoshMeSikudan -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Subscribe to Boldsky Channel for latest updates.    / @boldsky   Follow us on Twitter   / boldskyliving   Like us on Facebook   / boldsky.com   Download App: https://play.google.com/store/apps/de...