
शपथ-पत्र क्या होता है, शपथ-पत्र कैसे बनवाएं | By Advocate Gaurav
शपथ-पत्र, शपथ-पत्र क्या होता है, शपथ-पत्र कैसे बनवाएं, affidavit, what is affidavit, shapath patra, affidavit kaise banaye, affidavit kya hota hai, notary affidavit, affidavit format, affidavit in hindi, shapath patra in hindi, affidavit kaise banta hai, affidavit kya hai, affidavit kya hota hai, affidavit kya h, affidavit process in india, ------------------------------------------------------------------------------------------------- 👉 Join us on YouTube Channel Advocate Gaurav Click on link 👉 https://www.youtube.com/AdvocateGaura... 👉 Join us on Instagram Click on link 👉 / gauravsaini1785 👉 Join us on Telegram Click on link 👉 https://t.me/AdvocateGaurav -------------------------------------------------------------------------------------------------- #AFFIDAVIT #शपथ-पत्र #Advocate_Gaurav Affidavit- किसी व्यक्ति द्वारा किसी कार्य को करने अथवा न करने की लिखित रूप में स्वेच्छा से ली गई तथ्यात्मक घोषणा को affidavit (शपथ-पत्र ) कहते हैं। Affidavit को शपथ-पत्र या हलफनामा भी कहते हैं। यह घोषणा किसी ऐसे व्यक्ति के समक्ष ली जाती है जो विधि द्वारा उसके लिए अधिकृत हो, जैैसे नोटरी पब्लिक या ओथ कमिश्नर। Affidavit (शपथ-पत्र ) में शपथकर्ता शपथ लेकर बयान देता है कि वह जो कुछ भी जानकारी दे रहा है वह सच है। इसके बाद वह अपना दस्तखत करता है और फिर उस बयान को ओथ कमिश्नर या नोटरी पब्लिक अटेस्टेड करता है। सामान्यतः लोगों को किसी न किसी कारण affidavit बनवाना पड़ता है। इसके लिए नोटरी पब्लिक या फिर ओथ कमिश्नर आदि के सामने शपथ ली जाती है और बयान दिया जाता है। उस बयान को अधिकारी अटेस्टेड करता है। इसके बाद ऐफिडेविट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह जानना जरूरी है कि ऐफिडेविट के द्वारा दिए गए बयान व जानकारियों में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। गलत affidavit देने पर सजा: यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर झूठा बयान देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। Affidavit के बारे में यह माना जाता है कि वह पूरी तरह सही है, परंतु कोई व्यक्ति किसी और के बदले में ऐफिडेविट पर दस्तखत करता है और उसका गलत इस्तेमाल करता है, तो ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ IPC की धारा-419 ( पहचान बदलकर धोखा देना ) का मुकदमा बन सकता है। ओथ एक्ट 1969 के तहत यह निर्धारित किया गया है कि जो भी बयान affidavit (शपथ-पत्र) में दिया गया है, वह सच है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा गलत शपथ-पत्र अदालती कार्रवाई के दौरान पेश किया जाता है, तो अदालत ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अदालत में झूठा सबूत/बयान पेश करने के मामले में मुकदमा चलाने का आदेश दे सकती है।