
हनुमान जी ने महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा कथा।
#mahashivratrivratkatha #mahashivratrikikatha #mahashivratrikikahani #shivratrivratkatha #shivratrikikatha #shivratrikikahani #mahashivratrikanhai #shivratrikabhai #shivratrikabkihai #mahashivratrikabkihai #mahashivratridate2025 #shivratridate2025 #mahashivratrivratpujavidhi #shivratrivratpujavidhi #shivratrivratvidhi #mahashivratrivratvidhi #mahashivratrikipujakaisekijaatihai #mahashivratrikipuja #mahashivratrikipujakaisekaren #shivratrivrat #shivratrivratpujavidhi #शिवरात्रि2025जब हनुमानजी ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर शिवजी से मांगा था वरदान, बेहद दिलचस्प है कथा... भगवान शिव की उपासना का महापर्व माना गया है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा. वैसे तो महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा-पाठ करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी समय हनुमान जी ने भी भगवान शिव से वरदान प्राप्त करने के लिए व्रत रखा था. आइए जानते हैं कि आखिर हनुमानजी ने महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा और इसके परिणामस्वरूप उन्हें क्या प्राप्त हुआ.हनुमानजी ने क्यों रखा महाशिवरात्रि का व्रत? पौराणिक कथा के अनुसार, अपनी भक्ति, समर्पण और प्रेम को व्यक्त करने के लिए एक बार हनुमानजी ने भी महाशिवरात्रि का व्रत करने का संकल्प लिया. वे हिमालय की गुफाओं में जाकर भगवान शिव की उपासना में लीन हो गए. हनुमानजी स्वयं शिवजी के अवतार हैं, फिर भी उन्होंने शिवलिंग की आराधना करने का निश्चय किया. महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने निर्जला व्रत रखा और रात्रि में जागरण कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया और बेलपत्र, गंगाजल व दूध से भगवान शिव का अभिषेक किया. हनुमानजी की पूजा से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और बोले- "हे हनुमान! तुम स्वयं मेरे अंश हो, फिर भी इतनी श्रद्धा से मेरी उपासना कर रहे हो. मैं तुम्हारी भक्ति से अत्यंत प्रसन्न हूं. मांगो, जो तुम्हें चाहिए."इस पर हनुमानजी ने विनम्रतापूर्वक प्रार्थना की- "हे प्रभु! मेरी इच्छा है कि जो भी भक्त महाशिवरात्रि पर सच्चे हृदय से आपकी उपासना करे, उसके जीवन के समस्त कष्ट समाप्त हो जाएं और वह आपकी कृपा प्राप्त करे." भगवान शिव ने हनुमानजी की प्रार्थना स्वीकार करते हुए कहा- "हे पवनपुत्र! मैं तुम्हारे प्रेम और भक्ति से अत्यंत प्रसन्न हूं. जो भी भक्त महाशिवरात्रि पर श्रद्धा से मेरा पूजन करेगा, उपवास रखेगा और रात्रि जागरण करेगा, उसे जीवन में सभी सिद्धियां प्राप्त होंगी."महाशिवरात्रि पर हनुमानजी की पूजा से होगा लेकिन इस दिन हनुमानजी की आराधना करने से भक्तों को दुगुना लाभ प्राप्त होता है. कहते हैं कि इस दिन हनुमानजी की पूजा करने से मनोबल, साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है. कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं. नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शिवजी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है. केतकी' के छल को समझ गए थे भोलेनाथ, जानें क्या दिया था श्राप? भगवान शिव की पूजा में केतकी फूल का प्रयोग करना निषेध माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव ने केतकी के फूल को श्राप क्यों दिया था. आइए जानते हैं पौराणिक कथा. महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बुधवार को मनाया जाएगा. यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. भक्तजन पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग और विभिन्न प्रकार के फूल अर्पित करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव अपने भक्तों की भक्ति को सहर्ष स्वीकार करते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो शिव पूजन में वर्जित मानी जाती हैं. उन्हीं में से एक है केतकी का फूल, जिसे शिवलिंग पर अर्पित करना निषेध माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि केतकी का फूल भगवान शिव को क्यों नहीं चढ़ाया जाता है और इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है.भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच श्रेष्ठाता को लेकर विवादपौराणिक ग्रंथों में केतकी के फूल से जुड़ी एक पौराणिक कथा है, जिसमें भगवान शिव ने इस फूल को अपने पूजन में निषेध घोषित किया था. शिव पुराण के अनुसार, एक समय भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा के बीच श्रेष्ठता को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. दोनों ही देवता स्वयं को सबसे महान साबित करने में लगे थे. इस विवाद को सुलझाने के लिए भगवान शिव एक विशाल अग्निस्तंभ के रूप में प्रकट हुए, जिसे ज्योतिर्लिंग कहा गया. यह स्तंभ इतना विशाल और दिव्य था कि इसका कोई आदि दिखाई दे रहा था और न ही कोई अंत. भगवान शिव ने ब्रह्मा और विष्णु से कहा कि जो इस ज्योतिर्लिंग का आदि या अंत खोजकर आएगा, वही श्रेष्ठ माना जाएगाब्रह्माजी ने नहीं स्वीकारी हार इस चुनौती को स्वीकार कर भगवान विष्णु वराह रूप धारण कर पृथ्वी के गर्भ में चले गए ताकि ज्योतिर्लिंग का आधार खोज सकें, जबकि भगवान ब्रह्मा हंस का रूप धारण कर आकाश की ओर उड़ चले ताकि वे इसका अंत खोज सकें. विष्णु जी ने काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें ज्योतिर्लिंग का आधार नहीं मिला. हार मानकर उन्होंने भगवान शिव के सामने सत्य स्वीकार कर लिया. वहीं, ब्रह्माजी लगातार आकाश में ऊपर उड़ते रहे, लेकिन वे भी उड़ान भरते समय उन्हें केतकी का एक फूल मिला, जो बहुत समय से वहां गिरा हुआ था. ब्रह्माजी ने केतकी के फूल को अपनी योजना में शामिल कर लिया और उससे कहा कि वह झूठी गवाही दे कि उसने ब्रह्मा को ज्योतिर्लिंग का अंत देख लेते हुए देखा है. केतकी के फूल ने ब्रह्माजी की बात मान ली और शिव के समक्ष झूठी गवाही दी कि ब्रह्मा जी ने ज्योतिर्लिंग का अंत खोज लिया है.केतकी के छल को समझ गए भगवान . ब्रह्माजी के इस छल और केतकी के झूठे समर्थन से शिव अत्यंत क्रोधित हो गए. उन्होंने ब्रह्मा को श्राप दिया कि उनकी कभी भी पूजा नहीं होगी, क्योंकि उन्होंने अहंकार और कपट का सहारा लिया. साथ ही, भगवान शिव ने केतकी के फूल को भी श्राप दिया