
जगत में ऐसा कौन सा कठिन काम है, जो हे तात, हे पूज्य,आपसे ना हो सके ? #bageshwardhamsarkar #youtube
इस संसार में ऐसा कोई काम नहीं है जो श्री हनुमान जी का नाम लेने से नहीं हो हनुमान जी का नाम लेने से सभी कार्य अवश्य संपन्न होते हैं उनकी बाधाएं दूर हो जाती है इसलिए तुलसीदास जी ने कहा है कवन सो काज कठिन जग माही हे प्रभु ऐसा कौन सा काम है जो आप नहीं कर सकते।कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं।" ये पंक्तियां रामचरितमानस की हैं। जब माता सीता की खोज करते हुए जामवंत, अंगद और हनुमानजी दक्षिण के समुद्र तट पर पहुंचे, तो कौन सीता मैया का पता लगाने लंका जाए इसी पर विचार कर रहे थे। जगत में ऐसा कौन सा कठिन काम है, जो हे तात, हे पूज्य, आपसे ना हो सके?#viral #love #shortvideos #youtube #astrology #viralvideos #trending #shorts #short