
बसंत पंचमी के दिन बनाए मीठे चावल का प्रसाद ( zarda ) || basant panchmi me bnaye mithe chawal..
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा पर पारंपरिक भोग में बनाए जाते हैं मीठे पीले चावल। यहां जानें मीठे पीले चावल की रेसिपी. बसंत पंचमी के दिन माता को भोग लगाने के लिए पीला मीठा चावल बनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माता को पीला रंग का भोग लगाने से वह बहुत जल्द प्रसन्न होती है। अधिकांश घरों में बसंत पंचमी पर बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। माता को इस दिन पीले रंग का भोग लगाया जाता है। यदि आप भी इस बार पीला मीठा चावल का भोग माता को लगाना चाहते है, तो यहां आप इसे बनाने का आसान तरीक जान सकते है। इसे बनाने में आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और बहुत कम समय में माता का भोग बनकर तैयार हो जाएगा। तो आइए जाने घर में पीला मीठा चावल बनाने का आसान तरीका। ingredients Rice Ghee coconut dry fruit Sugar colves food colore thanks for watching 😊 #basantpanchami #newrecipe #zarda #trending