
launglata recipe। हलवाई स्टाइल लौंगलता रेसिपी।#kitchenwizard #recipe #diwalimithai
cooking videos, खाना बनाना, कुकिंग वीडिओज़, laung lata, kitchen, cooking videos desserts, lavang latika, laung lata recipe, cooking videos food network, lavang latika recipe, lavang latika recipe in hindi, laung latika, long lata recipe, halwai style sweets, halwai sweets, halwai sweets recipes, launglata recipe, launglata kaise banta hai, lavang lata kaise banta hai, लवंग लता कैसे बनता है, launglata kaise banaye, longlata, lavang latika kaise banate hain, longlata recipe in Hindi, longlata recipe, bindas swad, recipe, new year special, banaras ki mithai, laung lata banane ka tarika, traditional banarasi sweet, Christmas special, sweet, bindas recipe, laung lalchi, tasty, food, laung latika recipe, best, banarasi sweet, meetha, laung elachi, lounglatika, loung latta, loung latika halwai, wizard kitchen, loung, loung latta recipe, halwai style lounge wizard kitchen recipe, halwai style lounge latika, lobongo lotika pitha, mawa lounge latika, indian sweet recipe, sweet dish, lobongo lotika, lobongorecipe, sweet recipe, sweet dish recipe, loung lata kaise banta hain, laung lata kaise banta hai, sweet dish, thank you। लौंग लता बनाना बहुत आसान है सबसे पहले हमें मेड और उसमें तेल डालकर मोहन कर लेना है मैदा का दो हमें अच्छा सा लगाना है आता गुठने के बाद हम इसको रेस्ट के लिए छोड़ देंगे उसके बाद हम मावा में इलायची और चीनी डालकर मिक्स कर लेंगे और जो हमने आता रेस्ट के लिए छोड़ा था उसको थोड़ी देर मिलेंगे और उसके बाद उस पतली पतली पूर्णिया बना लेंगे ज्यादा मोटी पुड़िया बेलने से यह होता है की जैसी वह तेल में फ्री होगा ऊपर की परत फ्री हो जाएगी लेकिन अंदर से वह कच्चा ही दिखेगा जिसे खाने में अच्छा स्वाद नहीं आता है और इसको धीमी आंच पर फ्री करना है अच्छे से धीरे-धीरे जब तक किसी पर पूरा अच्छे से गोल्डन ब्राउन कलर नहीं आ जाता और हां इसको इतना धीमे हाथों से चलना है कि इसके ना जो हम लोग लता बनाया है उसे पर थोड़ी भी खरोचना है इससे स्टफिंग बाहर नहीं निकलेगी जैसे ही फ्री हो जाएगा। फिर हम 1 तारीख की चासनी बना लेंगे जो ज्यादा चिपचिपी भी ना हो और ना ही प्रॉपर एक तार की चासनी हो ऐसी हमें चाशनी बनानी है चाशनी जैसे ही तैयार होगी हम उसको थोड़ी देर के लिए मतलब 10 से 20 मिनट के लिए ठंडा होने देंगे और उसके बाद जैसे ही उसका ऊपर वाला वास नहीं निकलेगा तब हमें इसमें लॉन्ग लगता को डाल देना है खोलने टाइम लौंग लता नहीं डालना है उससे क्या होगा कि इसके ऊपर वाली परत थोड़ी सी नरम हो जाएगी तो इस तरीके से आप भी बहुत ज्यादा आसानी से लौंग लता बना सकते हैं ट्राई जरूर कीजिएगा।