
दुनिया की 10 सबसे खतरनाक भूतिया जगह | 10 Most Haunted Places In The World
#hauntedhouse #mysteriousplaces #factuniversity 10 सबसे डरावनी जगह, जिनके बारे में जानकर कांपने लगते हैं लोग दोस्तों पृथ्वी पर मानव जीवन का इतिहास सदियों पुराना है पृथ्वी के अलग अलग हिस्सो में अनेक प्रकार के लोग बसते हैं, अपने आसपास के जीवन, अपने पूर्वजो के दिये हुए संस्कार, और अपने अनुभव के आधार पर खुद का धार्मिक और सामाजिक आचरण पथ चुनना मानव का स्वभाव है। दुनियाँ में जिस तरह पवित्र और धार्मिक शक्तियों का अस्तित्व और महात्म्य है, उसी तरह आसुरी शक्ति भूत प्रेत और मैली विद्या की पूजा करने वाले और उसमे मानने वाले लोगो की भी कमी नहीं है। अब भले ही हम इक्कीसवीं सदी में प्रवेश कर चुके है और हमारा विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, लेकिन इन सबके बाबजूद हमारी आंखों से अंधविश्वास कम नहीं हुआ है। जी हां ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के तमाम देशों में अंधविश्वास अपने पैर पसारे हुए है, लोग आज भी भूत, प्रेत, डायन, आत्मा चुडैल, जिन्न आदि को मानते हैं। इतना ही नही हमने तो हमारे बुजुर्गों से भूत प्रेतों की कहानियां भी सुन रखी है और भारत में तो कई गांव ऐसे है जहां के लगभग हर बुजुर्ग ने, कभी कभी न अपनी लाइफ में भूत को जरूर देखा है या उसके साथ बैठकर बीड़ी पीई हुई है। खैर ऐसी कहानियों को लोग आज भी बड़े चांव से सुनते हैं लेकिन जरा सोचिए जनाब, कि अगर वाकई में ये कहानियां हकीकत बनकर सामने आ जाएं तो क्या होगा? कहते है ना की फटकर हाथों में आ जाएगी ऐसा सोचकर ही कठोर से कठोर व्यक्ति भी कांपने लगता है, और जो मजबूत होने का दिखावा करता है वो कच्छे में ही सूसू कर लेता है। अब भले ही हमने भूतों को अपनी आंखों से न देखा हो, लेकिन अगर हम रात के समय भूतिया फिल्म देख लें तो हमारा सूसू जाना भी डरावना हो जाता है। खैर भूत, प्रेत, आत्माओं का अस्तित्व एक रहस्यमयी विषय है जिसे समझा पाना थोड़ा मुश्किल है, इनके होने और ना होने को लेकर लोगों के अलग अलग मत होते हैं। लेकिन साहब ये दुनिया सबूतों के आधार पर चलती है और कई लोग दावा करते है कि उन्होंने इन भूत प्रेतों को देखा है,जी हां दुनियाभर में ऐसी कई जगहें हैं जो भूत प्रेत या भटकती आत्माओं के कारण सुर्खियों में रहे हैं। इन जगहों पर भूलकर भी कोई जाना पसंद नहीं करता है और ऐसे स्थान हजारों वर्षों से एक भयानक श्राप को झेल रहे हैं। लोगों की माने तो ये सभी स्थान पूरी तरह भटकती आत्माओं की चपेट में हैं और यहां जानें पर आत्माएं लोगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। तो आइए ऐसे में आज हम आपको दुनियाभर के दस ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भूत प्रेत के कारण आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। तो बने रहिए वीडियो में बिल्कुल अंत तक लेकिन उससे पहले प्लीज यार दोस्तों हमारे चैनल फैक्ट यूनिवर्सिटी को सब्सक्राइब जरूर कर देना। Your Queries: Top 10 most haunted Places in world || दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगह mysterious places top mysterious place 7 most mysterious places 20 most mysterious places mysterious places on earth top mysterious places on earth scientists still can't explain top 5 mysterious places in the world Top 10 Mysterious Places in India list 12 Most Mysterious Places Scientists Still Can't Explain Whats the most dangerous places in the world the most dangerous places/impossible most dangerous places in the world 2024 world most dangerous places most dangerous places on earth #haunted #hauntedhouse #hauntedstories #hauntedmansion #horror #horrorstories #ghost #factsinhindi #interestingfacts #amazingfacts #hindifacts #rochaktathya #rochakfacts #rochakjankari #factsshorts #Knowledge #rochakgyan #Themysticaland #factuniversity Copyright Disclaimer: - Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is mad for FAIR USE for purpose such a as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing.