
रिट पिटिशन डिसमिस, होने के बाद क्या करें what after dismissal of a petition can another writ be file
इस वीडियो में यह बताया जा रहा है ,कि रिट पिटीशन डिस्मिस होने के बाद क्या किया जाए, रिट पिटीशन यदि देरी से माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की गई है और उसके कारण माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटिशन को खारिज कर दिया गया है ,तो क्या दोबारा रिट पिटिशन फाइल किया जा सकता है , सामान्यता रिट पिटीशन खारिज होने पर ऐसी प्रैक्टिस नहीं है कि पुनः हाई कोर्ट में रिट फाइल की जावे। रिट पिटिशन फाइल होने के बाद यदि खारिज हो जाती है, तो या तो रिव्यू, पुनर्विलोकन आवेदन पत्र इन आधारों पर लगाया जा सकता है ,कि there is a apparent error on the face of record arthat record se galti dikhti hai. ऐसी मटेरियल गलती फाइल करते समय ड्यू केयर के बावजूद न्यायालय के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण बातें नहीं रखी जा सकी थी। सर्विंग द एंड ऑफ जस्टिस के लिए यह एक ब्रॉड ग्राउंड है। अर्थात 30 दिवस के अंदर सेम कोर्ट के समक्ष रिव्यू पिटिशन फाइल की जा सकती है। लेकिन मैं पूना दारू का होना अत्यंत आवश्यक है। दूसरा यह कि रिट पिटीशन खारिज होने के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष फ्रॉम द डेट ऑफ जजमेंट ऑफ हाई कोर्ट 90 दिवस के अंदर स्पेशल लीव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जा सकतीहै। एक बार रिट पिटिशन फाइल होने के बाद पुणे रिटर्न फाइल किए जाने का ट्रेंड नहीं है। एक बार अनुरोध है कि यदि आपने मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना शर्मा का यूट्यूब पर चैनल आपने मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना शर्मा का यूट्यूब पर चैनलअर्चनास arty hub को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया इस चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें और वीडियो देखें। #क्या एक बार एक पिटीशन खारिज होने के बाद दोबारा पिटीशनफाइल की जा सकती है। #पैरामीटर ऑफ लॉ #what after dismissal of a petition can a new rate petition beef filed.