
फिजिकल पनिशमेंट से क्या बच्चों में होता है सुधार #abhinavtiwari
फिजिकल पनिशमेंट से क्या बच्चों में होता है सुधार बच्चों और युवाओं के पालन-पोषण में फिजिकल पनिशमेंट की कोई भूमिका नहीं । ये उनकी ग्रोथ में केवल बाधक ही बनता है। बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था यूनिसेफ ने साल 2017 में एक रिपोर्ट जारी की थी। 'ए फैमिलियर फेस: वायलेंस इन द लाइफ ऑफ चिल्ड्रेन एंड एडोलसेंट्स' नाम की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 2 से 4 साल के लगभग 30 करोड़ बच्चे घर पर अपने केयरटेकर द्वारा साइकोलॉजिकल एग्रेसिवनेस या फिजिकल पनिशमेंट का अनुभव करते हैं। इनमें अधिकांश बच्चों को सजा के तौर पर चेहरे, सिर या कान के आसपास थप्पड़ मारा जाता है।