
Breaking News Barsana Rangotsav का शुभारम्भ, राधारानी के धाम में Cm Yogi बोले किसकी जय | TTI Mathura
#cmyogi #barsanaholi #barsanaholisongs | श्री राधा रानी के धाम बरसाना में आज लड्डू होली के साथ रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ, रंगोत्सव का शुभारंभ करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बरसाना आए उन्होंने दीप प्रज्वलन और शंख ध्वनि के साथ रंगोत्सव का शुभारंभ और साधु-संतों का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने यमुना मैया की भी जय बोली, जिससे यह समझा जा सकता है कि भाजपा का फोकस अब किस पर है? इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक राजेश चौधरी, पूरन प्रकाश मेघ श्याम और महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी आदि के अलावा मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, बृज तीर्थ विकास परिषद अध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय आदि भी मौजूद रहे।