ज्यादा चिंता करने वाले इसे  सुने Best Motivation/ Motivation ki duniya/#krishna #suvichar #like

ज्यादा चिंता करने वाले इसे सुने Best Motivation/ Motivation ki duniya/#krishna #suvichar #like

motivation ki duniya motivation ki duniya 2.0 motivation thought motivational quotes motivational video motivation speech motivational speech suvichar 108 krishna suvichar krishna vaani krishna thought krishna vichar krishna gyan geeta gyan जब कोई दिल दुखाए तो सबसे बेहतर है कि हम चुप हो जाएं क्योंकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें फिर वक्त जवाब देता है जिंदगी में जितना शांत रहोगे उतना ही अपने आप को मजबूत पाओगे क्योंकि लोहा ठंडा होने पर ही मजबूत होता है जब ऊपर वाला आपसे कुछ वापस लेता है तो यह मत सोचो तो उसने आपको दंड दिया है हो सकता है कि आपका हाथ खाली किया है पहले से कुछ और बेहतर देने के लिए कर्म वह नही जिसका परिणाम हमेशा सही हो बल्कि सही कर्म वह है जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो बेज्जती का जवाब इतनी इज्जत से दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिन्दा हो जाए कुछ रास्तों में आप अकेले ही चलते है ना कोई परिवार ना कोई दोस्त ना कोई साथी बस आप और आपकी हिम्मत सच्चा मित्र वही है जो उस समय में भी आपके साथ खड़ा हो जब सारी दुनिया आपके खिलाफ है निंदा से घबरा कर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों कि राय बदल जाती है भूमि और भाग्य का एक ही स्वभाव है जो भी बोया है वह निकलना तय है अभिमान को आने मत दो और स्वाभिमान को जाने मत दो अभिमान तुम्हें उठने नही देगा और स्वाभिमान तुम्हें कभी गिरने नही देगा अपना वो है जो किसी के लिए तुम्हें नजर अंदाज ना करे जितना इंतजार तुमसे वो करवा रहा है समय आने पर इतना देगा कि संभाल भी नहीं पाओगे सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नही करनी चाहिए सरलता उसका संस्कार है कमजोरी नही कई बार ईश्वर आपको इसी लिए संसार में सम्पन्न बनाता क्योंकि वह स्वयं घर घर जा कर जरूरतमंदों कि मदद नही कर सकता जिंदगी के कुछ चेपटर ऐसे होते है जिन्हें आज नही तो कल बन्द होना ही है इसलिए जो चीजे आपके लिए है ही नहीं उन्हे जबरजस्ती पकड़ कर कोई फायदा नही लोग क्या कहेंगे पहले दिन हसेंगे दूसरे दिन मजाक उड़ाएंगे और तीसरे दिन भूल जाएंगे इसलिए लोगों की परवाह मत करो करो वही जो उचित चाहते हो जिसमे तुम खुश हो याद रखना जिंदगी तुम्हारी है लोगो की नही जिस दिन आपने यह परवाह करनी छोड़ी की लोग आपके बारे में क्या सोचते है उस दिन से आपने जिंदगी का आनंद लेना शुरू कर दिया बेवजह ही नहीं होती लोगों से मुलाकात किसी से सबक मिलता है तो किसी से ज्ञान अंधे बहरे और गूंगे बन कर अपने लक्ष्य पर ध्यान देते रहो यहां इतने खाली लोग है कि ना खुद कुछ करेंगे और ना करने वालो को कुछ करने देंगे और उनका मनोबल भी तोड़ देंगे अक्सर झूठे इंसान की बातें मीठी होती है और सच्चे इंसान की बाते कड़वी होती है Thanks For Watching 🙏🙏