
अपना बोन्साई कैसे बनाएं #bonsai #shorts
Hello Guys, Main Hoon Arpit Jain Aap Dekh Rahe Hain Aapka Apna YouTube Channel "NatureWalaa".. --------------------------------------------------- I Hope You Must Have Liked This Video. --------------------------------------------------- EVERYONE SO KEEP SMILE AND SUPPORT OUR CHANNEL -------------------------------------------------- THANK YOU SO MUCH! -------------------------------------------------- LIKE || SHARE || COMMENTS -------------------------------------------------- Plant Care Tips - ✓ सर्दियों में लगने वाले पौधों की एक खासियत यह भी होती है की ये जगह बहुत कम लेते है। यदि आप के पास छोटा सा Space है तो भी आप उसे फूलो से भर सकते है। ✓ महीने में कम से कम दो बार अपने पौधों को गोबर खाद (cow dung) जरूर दें। ✓ पौधों के लिए प्राकृतिक खाद (natural fertilizer) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इनके लिए ज्यादा अच्छी होती है। ✓ वहीं आप किचन में धुली सब्जियों और दाल चावल का बचा पानी दें, यहां तक की केले के छिलके को 1 दिन के लिए पानी में भिगोकर रखें दे फिर उसका बचा हुआ पानी इनकी मिट्टी में डाल सकते हैं। इससे पौधों को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व (nutrients) मिलेंगे और मिट्टी की नमी बनी रहेगी। ✓ अपने पौधों की मिट्टी के आस पास उगने वाली खरपतवार (spontaneous plants) को समय समय पर साफ करते रहें। ✓ वहीं मिट्टी की 40- 50 दिन बाद एक बार निराई-गुड़ाई जरूर करते रहें। यह आपके पौधों की growth के लिए बेहद जरूरी है। ✓ सर्दियों में पौधों को सप्ताह में सिर्फ एक या दो बार पानी दें। और गमलों को धूप में रखें ताकि उनमें अच्छी तरह धूप लग सकें। ---------------------------------------------- #gardening #trees #plants #greenery #gardeningtips #gardeningideas #gardenpots #terracegardening #rooftopgardening #treeplantation #greenspaces #besttrees #environment #winterplants #winterflowers