
लाभ हानि नियोजन खाता || How to Profit & loss appropriation account CLASS 12 account
साझेदार लाभ हानि खाता बना लेने के बाद एक अतिरिक्त खाता खोलते हैं जिससे लाभ हानि नियोजन खाता कहते हैं। इस खाते को खोलने के दो उद्देश्य होते हैं। प्रथम लाभ का विभाजन करना एवं द्वितीय आवश्यक समायोजन का लेखा करना इसमें मुख्य रूप से पूंजी पर ब्याज,वेतन,कमीशन,आहरण पर ब्याज,आदि का लेखा किया जाता है