
Ram Mandir राम जन्मभूमि की नई तस्वीरें आई सामने, मंदिर की भव्यता देख गदगद हो जाएंगे आप || Asal news
ताजा तस्वीरों में राम मंदिर सभ्यता का वृहद रूप लेता दिखाई पड़ रहा है. फोटो में देखा जा सकता है कि मंदिर अब आकार लेने लग गया है. इस फोटो से मंदिर की भव्यता का एहसास किया जा सकता है, जो हर राम भक्त के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. फोटो में पत्थरों में की गई नक्काशी को दिखाया गया है. यह वही जगह है जहां भगवान राम लला विराजमान होंगे. गर्भग्रह का कार्य लगभग 90 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. मकराना मार्बल के पत्थर गर्भगृह में लगाए जा रहे हैं, जिसमें बारीक नक्काशी की जा रही है. राम लला के दर्शनों को जाने के लिए मंदिर में तीन द्वार बनाए गए हैं. इन पर राजस्थान के मकराना मार्बल लगाए गए हैं, जिसमें बारीक नक्काशी की गई है. इसी चौखट बाजू पर महाराष्ट्र में सागवान के बने दरवाजे लगाए जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंदिर निर्माण के भूतल के खंभों के ऊपर बीम रखने का कार्य शुरू हो गया है. इसी बीम के ऊपर छत बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा. बस कुछ ही महीने बाद अयोध्या में करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हो जाएगा, क्योंकि रामलला का मंदिर अब आकार ले रहा है. #Ramtemplecivilization #LordRamLala #seated