
Hindi Responsorial Psalm 4th Sunday of Advent Year B December 24, 2023| आगमन का चौथा इतवार वर्ष B
आगमन का चौथा इतवार वर्ष B - भजन अनुवाक्य | HINDI RESPONSORIAL PSALM 4th SUNDAY OF ADVENT Psalm | स्तोत्र 88 अनुवाक्य : हे प्रभु! मैं सदा ही तेरी कृपा का गीत गाता रहूँगा। He Prabhu ! Me sadaa hi teri, Kripa ka Geet Gataa Rahunga. 1. हे प्रभु! मैं सदा ही तेरी कृपा का गीत गाता रहूँगा। मैं पीढ़ी-दर-पीढ़ी तेरी सत्यप्रतिज्ञता घोषित करता रहूँगा । तूने कहा है - "मेरी कृपा सदा ही बनी रहेगी। मेरी सत्यप्रतिज्ञता स्वर्ग की तरह चिरस्थायी है। 2 मैं अपने कृपापात्र को प्रतिज्ञा दे चुका हूँ। मैंने शपथ खा कर अपने सेवक दाऊद से कहा - "मैं तुम्हारा वंश सदा-सर्वदा के लिए स्थापित करूंगा, तुम्हारा सिंहासन युग युगों तक सुदृढ़ बनाये रखूँगा ।" 3 वह मुझ से कहेगा, "तू ही मेरा पिता, मेरा ईश्वर और मेरा उद्धारक है।" मेरी कृपा उस पर बनी रहेगी। मेरी प्रतिज्ञा उसके लिए चिरस्थायी है। hindi responsorial psalm, aagaman ka chowtha itwaar varsh b, aagaman ka chowtha itwaar 2023, repsonsorial psalm hindi 3th sunday of advent 2023, repsonsorial psalm hindi 4th sunday of advent year b, Sunday Psalm December 3, 2023, hindi responsorial psalm fourth sunday of Advent year B, #Advent #ResponsorialPsalm #4thsundayofadvent #Yearb #Faith #hindi #स्तोत्र #स्तोत्र88 #sundaypsalm, #अनुवाक्य #hindichristianbhajan #BhajanAnuwakya #sundayliturgy #hindipsalms Antar Bhajan, Antar Geet.