
मलद्वार के पास सूजन या गाँठ होने का क्या कारण है ? Hindi | DocsAppTv #AsktheDoctor
डॉ. गौरी कुलकर्णी, एम.बी.बी.एस, एम.आर.सी.जी.पी [आइ.एन.टी], बी.एस.आई.सी (बी.ए.सी.पी) सामान्य चिकित्सक Talk to a Doctor Now: https://link.medibuddy.app/xyT7ucsrhib Follow us on: Facebook: http://bit.ly/2SbYI8g | Instagram: http://bit.ly/2DFNm4s Twitter: http://bit.ly/2HEbpop | Youtube: http://bit.ly/2G9BCbV गुदाछिद्र या मलद्वार के पास कोई सूजन या गाँठ हो तो यह बवासीर, इंफैक्शन या फिर एब्सिस की वजह से हो सकता है | अगर इसके साथ आपको खून बह रहा हो या फिर दर्द हो रहा हो तो आप इसे बिलकुल नज़र अंदाज़ ना करें | अगर आपको यह समस्या हो रही है तो आप डॉक्सऐप पर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं | कारण बवासीर इंफैक्शन एब्सिस यदि दर्द हो और खून भी बह रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से बात करें | More info....... गुदाद्वार या मलद्वार में सूजन की बीमारी को पाइल्स या बवासीर कहा जाता है। बवासीर या पाइल्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें एनस के अंदर और बाहरी हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से गुदा के अंदरूनी हिस्से में या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है। कभी-कभी ज़ोर लगाने पर ये मस्से बाहर की ओर आ जाते हैं | अगर परिवार में किसी को ऐसी समस्या रही है तो आने वाली या अगली पीढ़ी में इसके पाए जाने की आशंका बनी रहती है। पाइल्स और फिशर का फर्क जानें कई बार पाइल्स और ऐनल फिशर को लोग एक जैसा मान लेते हैं। ऐनल फिशर भी गुदा का ही रोग है, लेकिन इसमें गुदा में क्रैक हो जाता है। यह क्रैक छोटा सा भी हो सकता है और इतना बड़ा भी कि इससे खून आने लगता है। बवासीर के लक्षण इसके कई लक्षण हो सकते हैं, जैसे की - 1. मल त्याग के दौरान दर्द और खून का बहाव, आप अपने शौचालय ऊतक या शौचालय में चमकदार लाल रक्त की थोड़ी मात्रा देख सकते हैं | 2. गुदा क्षेत्र में खुजली और जलन का होना 3. दर्द या बेचैनी होना 4. गुदा के आस पास सूजन होना 5. आपके गुदा के पास एक गाँठ, जो संवेदनशील या दर्दनाक हो सकता है अधिक जानकारी के लिए हमारे विशेषज्ञ से अभी बात करें #डॉक्सऐप #डॉक्टरऐप #विशेषज्ञडॉक्टर #ऑनलाइनडॉक्टर #ऑनलाइनपरामर्श #मोबाइलडॉक्टर