Sapne mein Hanuman ji ko gusse mein dekhna सपने में हनुमान जी को गुस्से में देखना , Angry Hanuman
#sapnemeinhanumanjikodekhna #sarojastro sapne mein hanuman ji ko gussa dekhna , sapne mein hanuman ji ko dekhna , दोस्तों हम ज्यादा से ज्यादा यही कौशिश करते है, की हम अपनी भक्ति से हनुमान जी को खुश कर सके । सायद ही कोई इंसान होगा जो अपने भगवान या अपने आदर्श को क्रोधित या रोते हुए देखना चाहेगा । जब हमारे भगवान खुश रहेंगे ,तभी तो हमारे ऊपर वो अपनी कृपा बरसाएँगे । दोस्तो हम अपने भगवान को वास्तव में तो क्या, सपने में भी रोते हुए या क्रोधित नहीं देखना चाहते है । लेकिन दोस्तों सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं है और वो हमारा भविष्य होता है । वो चाहे शुभ हो या अशुभ । दोस्तों जब आपको सपने में हनुमान जी क्रोधित अवस्था में दिखाइ देता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में बहुत बड़ी गलती कर रहे है । सबसे बड़ी बात ये है की आपको अपनी गलती का पता है, फिर भी आप अपनी गलती को नजर अंदाज कर रहे है । तो दोस्तों ये सपना आपको ये चेतावनी देता है की आप समय रहते अपनी गलती को सुधार लें , नहीं तो आपको इसका बड़ा नुकसान होगा जिसकी भरपाई आप इस जन्म में नहीं कर पाएंगे । सपने में हनुमान जी को गुस्से में देखना,, सपने में हनुमान जी दिखाई देना ,