
Ayodhya Ram Temple: कब से होंगे रामलला के दर्शन? सामने आई कंफर्म तारीख, AAJTAK BHARAT NEWS /
भगवान राम की नगरी सज रही है, अयोध्या की भव्यता लौट रही है. त्रेता कालीन अयोध्या को बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साकार हो रहा है. एक तरफ भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है तो दूसरी तरफ हजारों करोड़ों रुपए की योजनाओं से भगवान राम की नगरी सज और संवर रही है. सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार वह दिन आ गया जब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. वैसे तो संपूर्ण मंदिर का निर्माण 2025 में पूरा होगा लेकिन भगवान राम अपने नए घर में जनवरी 2024 में विराजमान होंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का दिन भी अब नजदीक आ रहा है और वह घड़ी भी आ रही है जिस घड़ी का राम भक्त बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 जनवरी का वह दिन जब पूरे देश की निगाहें एक बार फिर धर्म नगरी अयोध्या पर टिकी होंगी और उस दौरान भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने को लेकर धर्म नगरी अयोध्या में अभी से उत्साह का माहौल है. राम भक्तों से लेकर अयोध्या के साधु संत में उत्साह साफ झलकती दिखाई दे रही है. हालांकि राम भक्त अपने आराध्य का भव्य मंदिर निर्माण देखकर और अस्थाई मंदिर में दर्शन पूजन कर कर भक्ति भाव में प्रफुल्लित नजर आते हैं.