सच्ची बातें जो आपकी जिंदगी बदल देंगी | Life Changing Motivational Speech in Hindi

सच्ची बातें जो आपकी जिंदगी बदल देंगी | Life Changing Motivational Speech in Hindi

बुरे समय में हिम्मत देंगी ये बातें | सच्ची बातें जो आपकी जिंदगी बदल देंगी | Life Changing Motivational Speech in Hindi कितना अजीब है दुनिया का दस्तूर। लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते जितनी जल्दी बुरा मान जाते हैं। उदास रहना किसे पसंद है साहब। कुछ हादसे छेहरे की हसी छीन लेते हैं। मरना तो सबको है एक दिन। अगर जीते जी दब गए तो जिंदगी बेकार है। बहुत से रिष्टे आजकल इसलिए टूट जाते हैं। क्योंकि एक बोल नहीं पाता और दूसरा समझ नहीं पाता। ना ढूंढ मेरा किर्दार दुनिया के भीड़ में। वफादार तो हमेशा तनहा ही मिलते हैं। हमेशा नकारात्मक लोगों से दूर रहे। उनके पास हर समाधान के लिए एक समस्या है। मजाक तो मैं बाद में बना। पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था। दुश्मन के इरादों को करना हो अगर जाहिर, तो खेल वही रखना बस अंदाज बदल देना। जब बिना फिल्टर आप खुद की फोटो पसंद नहीं करते। तो फिर दुनिया से कैसी नाराजगी। इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी। चलना ना सही सम्हलने का हुनर तो आ ही गया। सब्र ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती। ना किसी के कदमों में, ना किसी की नजरों से। अगर कोई चुप है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे बोलना नहीं आता। हो सकता है कि वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो। अरे परिशान ना हुआ करो लोगों की बातों से। कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं। अगर आपके जिन्दगी में कोई परेशानी है, तो उसे हल करने के बारे में सोचो। मूर्खों की तरह रोना बंद करो। जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है, क्योंकि लोग आसानी से मिली चीजों की कदर नहीं करते। रिष्टे चाहे कितने भी बुरे हो, उन्हें तोड़ना मत। क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो, यदि उसे पी नहीं सकते, तो आग तो बुझा ही सकते हैं। बदलते लोग, बदलते रिष्टे और बदलते मौसम चाहे दिखाई ना दे, लेकिन महसूस जरूर होते हैं। थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगा। किसमत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है। इस दुनिया में हम शायद दोबारा ना आये, इसलिए जिंदगी को ऐसे जी लो, कि दोबारा आने की कोई ख्वाहिश ना रहे। सफलता भी फीकी लगने लगती है, जब कोई अपना बधाई देने वाला ना हो, और विफलता भी अच्छी लगने लगती है, यदि अपने ही साथ हो। जिंदगी में यदि परिशानी आये, तो एक बात हमेशा याद रखना, निखरता वही है जो पहले बिखर चुका होता है। दिल दुखाने पर भी जो इनसान आपसे शिकायत ना करे, उस इनसान से ज्यादा आपको कोई मोहब्बत नहीं कर सकता। कोई-कोई इनसान दोहरे चरित्र में नहीं रह पाते, इसलिए जिंदगी में अकेले रह जाते हैं। समय के साथ कदर उसकी करो जो तुम्हारी कदर करे, ज्यादा गुलामी में इजद की निलामी हो जाती है। पैसा तब ही आएगा जब आप पैसा के बारे में सोचोगे। हसकर गवाने को बहुत कुछ था जिंदगी में, मगर जिंदगी ने छीना वही, जो मुझे पसंद था। कुछ लोगों को शौक था इगनोर करने का, मैंने भी उनका शौक उन्हें तोहफे में दे दिया। #motivation #lifelessons #hindimotivation #inspiration #digitalinfotech motivational quotes, inspirational Speech, best hindi motivational movie, life ccoaching, motivational speeches, success, positive thinking, Best motivational video, Daily motivation, Inspirational video, Motivation, New life, Prerna, Shabdalay, hindi quotations on life, motivational video hindi for students, motivation, inspirational quotes, motivational quotes for success, success motivational quotes, motivation in hindi, Best Hindi motivational speech, Quotes, Inspiration, suvichar