#spongebob #khatushyamji
“जिसके नाम से बिगड़ी तकदीर सँवर जाए, वही है मेरे खाटू के श्याम।” खाटू धाम आने वाला हर भक्त एक ही अनुभव लेकर लौटता है— शांति, शक्ति और विश्वास। श्याम बाबा की मुस्कराती छवि थके मन को सहारा देती है और टूटे दिल को फिर से जीने की हिम्मत देती है। कलयुग में श्याम ही वह दानी हैं जो बिना माँगे भी भक्तों की झोली भर देते हैं। जय श्री श्याम 🙏🌼 “श्याम नाम का सहारा ही काफी है।”