
Matar paneer recipe restaurant style मटर पनीर की सब्जी रेस्टोरेंट से भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाएं घर पर
#Matar_paneer_recipe #Restaurant_style_matar_paneer_recipe #Sahi matar_paneer_recipe #Swadisht_matar_paneer_recipe #Matar_paneer_ki_sabji #Yummy_and_delicious हाय फ्रेंड्स आज हम बना रहे मटर पनीर की रेसिपी जो आप सबको बहुत ही पसंद आएगी तो एक बार मेरे इस तरीके से बनाएं तो बहुत ही टेस्टी बनकर तैयार होगी सब खाकर आपकी तारीफ करेंगे तो इसके लिए मैंने मटर को पहले उबाल लिए हैं चीनी नमक डालकर उसके बाद हम सारे खड़े मसाले टमाटर मिर्च प्याज काजू बादाम मगज़ पोस्ता अदरक लहसुन सब डालकर हम पेस्ट बना लेंगे उसके बाद हम तेल डालकर जीरा तेज पत्ता सूखी लाल मिर्च पिसी मसाले डालेंगे और हल्दी धनिया जीरा मिर्च का पाउडर डालेंगे और पेस्ट डालकर हमारी इस मसाले को फ्राई कर लेंगे उसके बाद हम मटर और पनीर डालकर मिला लेंगे अब उसके बाद हम कस्तूरी मेथी डालेंगे गरम मसाला डालेंगे उसका सब मिलाकर थोड़ा दूध डाल देंगे या क्रीम डाल देंगे तो बहुत ही टेस्टी और स्वादिष्ट मटर पनीर की सब्जी बनकर तैयार हो गई है तोआपभी से एक बार जरूर ट्राई करें तो फिर मिलते नेक्स्ट वीडियो में नेक्स्ट रेसिपी के साथ बाय-बाय फ्रेंड्स हैप्पी वैलेंटाइन डे