इस मंदिर मे रात को रुकने वाला इंसान बन जाता है पत्थर Kiradu Mandir Barmer Rajasthan

इस मंदिर मे रात को रुकने वाला इंसान बन जाता है पत्थर Kiradu Mandir Barmer Rajasthan

#Kiradumandir #KiraduMandirRajasthan #KiraduTemple 900 साल से वीरान पडा है ये गांव, कारण है. गांव को मिला श्राप. गांव को श्राप क्या मिला 900 साल बीत गए लोकिन गांवो में लोगो के कदम नही पडे. रोज सैकडों लोग आते है लेकिन इस वीरान गांव और उसके श्राप के चलते रात होने के पहले ही लौट जाते है. हम बात कर रहे है कि राजस्थान के गांव की. राजस्थान के किराडू गांव में ऐसा श्राप है कि रात को रूकने वाला पत्थर बन जाता है चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर यही वजह है कि पूरा का पूरा गांव वीरान है. बाडमेर जिले का किराडू गांव अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए कभी जाना जाता था. किसी समय यहां परमार राजाओं का राज्य हुआ करता था. परमार राजाओं को लेकर इस गांव मे जिदंगी की तमाम सुख सुविधाऐं व्यापार और शानौ-शौकत थी. इस गांव के बने भव्य मंदिराें को समूह देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि यहां की भव्यता कैसी होगी. इसी भव्यता के किस्से सुनकर एक साधु यहां आ पहुंचे. साधु अपने शिष्यों के साथ आए. गांव में उनका स्वागत सत्कार हुआ. एक दिन साधु कही किसी काम से गांव से बाहर गए. इस दौरान उनके शिष्य बीमार हो गए और बीमार शिष्याें की सेवा किसी ने नहीं की. गांव मे केवल एक बूढी कुम्हारिन थी जो शिष्याें की सेवा कर रही थी. लेकिन साधु के लौटते तक शिष्याें की मौत हो गई. शिष्यों की मौत के बाद साधु को बहुत गुस्सा आया. उसने पूरे गांव को श्राप दे डाला. जिससे पूरे गांव की शानौ-शोकत तो खत्म हुई यहां आबादी तक नहीं बची. साधु ने कहा कि पूरा गांव आज रात पत्थरों में तब्दील हो जाएगा. कुम्हारिन को साधु ने कहा कि वो भी गांव छोड दें सूरज ठलने से पहले. कुम्हारिन से ये भी कहा कि पलट कर मत देखना नहीं तो वो भी पत्तर की बुत बन जाएगी. कुम्हारिन ने घर के मोह में पलट कर देख लिया और वो भी बुत में बदल गई. किराडू मंदिर से कुछ दूरी पर बसे सिहणी गांव में आज भी उस महिला की पत्थर की मूर्ति को देखा जा सकता है, जिसके कारण इस मंदिर की कहानी को सही माना जाता है. किराडू मंदिर भले ही अपनी बुरी कहानियों के लिए प्रचलित हो लेकिन इस मंदिर की कलाकृति सदियों पुरानी है. किराड़ू भगवान शिव का मंदिर है और यहां 11वी शताब्दी के शिलालेख आज भी मौजूद हैं. किराड़ू मंदिर को लघु खजुराहों भी कहा जाता है. लेकिन उस दिन से आजतक उस गांव में रात नही रूकता. लोग आते है भव्य मंदिरों को देखने मंदिर समूह देखकर सभी बडे खुश होते है. वहां दिनभर रूकते है लेकिन किसी की हिम्मत नही होती कि वो वहां रात रूके. क्योंकि रात रूकने को लेकर जो किव्दंती लोगाें ने सुनाई वो पर्यटकों के रोंगटे खडें कर देती है और पर्यटक दिनभर ने यहां घूमते है. मंदिरों में रौकन होती है लेकिन शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है. यहा कुछ होता है तो केवल और केवल साधु का श्राप और पत्थरों की दुनिया. https://www.liveindia.news   / liveindianew.  .   / livekhbardeshki   kiradu mandir ka rahasya , kiradu mandir story , kiradu mandir ka sach , kiradu mandir ki kahani , kiradu mandir rajasthan barmer , kiradu mandir video , kiradu mandir kahan sthit hai , kiradu mandir in hindi , kiradu mandir barmer , #Kiradumandir , #KiraduMandirRajasthan , #KiraduTemple